Friday, December 13, 2024
spot_img
HomeहादसाBREAKING: इनोवा और ट्रक में जोरदार टक्कर, घर जा रहे थे सात...

BREAKING: इनोवा और ट्रक में जोरदार टक्कर, घर जा रहे थे सात स्टूडेंट

चंबा/देहरादून। हिमाचल प्रदेश के पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में दिल-दहला देने वाला सड़क हादसा पेश आया है। यहां देहरादून शहर के ONGC चौक में भयानक सड़क हादसे में एक साथ 6 छात्रों की जान चली गई है। मृतकों में हिमाचल के चंबा जिला का युवक भी शामिल है। हादसे का शिकार हुए सभी छात्रों की उम्र 25 साल से कम बताई जा रही है।

ट्रक और इनोवा की टक्कर

हादसा इनोवा और ट्रक की टक्कर की जोरदार टक्कर के कारण हुआ है। इस दर्दनाक हादसे में सभी छात्रों की मौके पर ही मौत हुई है। जबकि, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : मां के खोने का दुख नहीं सह पाई बेटी, कफन डालते ही त्यागे प्राण

6 छात्रों की मौत

मिली जानकारी के अनुसार, इनोवा में सवार सभी छात्रों में से एक युवक हिमाचल के चंबा जिले का रहने वाला था- जिसकी उम्र 23 साल बताई जा रही है। वर्तमान में युवक देहरादून के राजेंद्र नगर में रहता था। इनोवा में सवार बाकी छात्र देहरादून के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

घर जा रहे थे स्टूडेंट

हादसा सोमवार देर रात देहरादून के ONGC चौक में पेश आया है। बताया जा रहा है कि ये सभी छात्र अपने घर जा रहे थे। इनोवा कार में तीन युवतियां और चार युवक सवार थे। इसी दौरान ट्रक और छात्रों की इनोवा कार की टक्कर हो गई। हादसा इतना भयानक था कि इनोवा कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : तिरंगे में लिपटे पति को देख पत्नी बेसुध, मां ने सोचा नहीं था ऐसे लौटेगा लाल

तीन युवतियां और चार युवक थे सवार

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत कर छात्रों को कार में से बाहर निकाला। हादसे में 3 युवक और 3 युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि, एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है- जिसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। साथ ही सभी शवों को कब्जे में लेकर मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दी गई। जवान बच्चों की मौत की खबर सुनने के बाद से परिजन बेसुध हो गए हैं।

परिजनों को मिली मौत की खबर

बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया था। हालांकि, पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम द्वारा ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस टीम ने पांच शवों को पोस्टमार्टम के लिए दून अस्पताल और एक महंत इन्द्रेश अस्पताल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में SHO का कारनामा, 15 हजार के लिए खाकी से कर दी बेईमानी

मृतकों की पहचान-

कुणाल कुकरेजा (23) निवासी चंबा, हिमाचल प्रदेश

गुनीत (19) निवासी लोक GMS रोड, देहरादून

कामाक्षी (20) निवासी कावली रोड, देहरादून

नव्या गोयस (23) निवासी तिलक रोड, देहरादून

अतुल अग्रवाल (24) निवासी कालिदास रोड, देहरादून

ऋषभ जैन (24) निवासी राजपुर रोड, देहरादून

घायल की पहचान

सिद्धेश अग्रवाल (25) निवासी राजपुर रोड, देहरादून

मामले की पुष्टि करते हुए SP सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि हादसे का शिकार हुए सभी छात्र देहरादून के कॉलेज में पढ़ते थे। शुरुआती जांच में पाया गया कि हादसा इनोवा कार चालक की तेज रफ्तारी के कारण पेश आया है। फिलहाल, ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में आगामी जांच-पड़ताल की जा रही है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments