Wednesday, November 13, 2024
spot_img
Homeरोजगारहिमाचल में सरकारी नौकरी: इस बैंक में हो रही बंपर भर्ती, यहां...

हिमाचल में सरकारी नौकरी: इस बैंक में हो रही बंपर भर्ती, यहां जानें पूरी डिटेल

इंडियन बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 146 पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया दो दिन पहले यानी 12 मार्च 2024 से शुरू हो गई है। वहीं यह आवेदन प्रक्रिया पहली अप्रैल 2024 तक चलेगी।

शिमला। हिमाचल की युवा पीढ़ी सरकारी नौकरी का बेसब्री से इंतजार करती है। वहीं अगर नौकरी बैंक में निकली हो तो सोने पर सुहागा मानती है। बैंक में नौकरी करने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। ऐसे ही एक बैंक में बंपर भर्ती निकली है। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। अगर आप भी बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो जल्द से बैंक की अधिकारिक वेबसाइट www.indianbank.in पर जाकर आवेदन कर लें।

किस बैंक में कितने पदों पर निकली है भर्ती

इंडियन बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इंडियन बैंक 146 पदों पर भर्ती करने जा रहा है।

कैसे और कब तक कर सकते हैं आवेदन

इंडियन बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 146 पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया दो दिन पहले यानी 12 मार्च 2024 से शुरू हो गई है। वहीं यह आवेदन प्रक्रिया पहली अप्रैल 2024 तक चलेगी। इन पदों के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

हिमाचल में कहां होगी परीक्षा

इन पदों की भर्ती के लिए देश भर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हिमाचल में बैंक भर्ती के लिए तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यह परीक्षा केंद्र हमीरपुर, मंडी और कांगड़ा में बनाए गए हैं। इन्हीं परीक्षा केंद्रों में हिमाचल के युवाओं की लिखित परीक्षा ली जाएगी।

कितनी लगेगी फीस

इन पदों पर भर्ती के लिए फीस की बात करें तो अभ्यर्थियों से अलग अलग कैटेगरी के तहत अलग अलग फीस ली जाएगी। एससी एसटी पीडब्ल्यूडी के अभ्यर्थियों से 175 रुपए फीस वसूली जाएगी। इसके अलावा अन्य अभ्यर्थियों से एक हजार रुपए शुल्क के रूप में लिया जाएगा।

कैसे करना होगा अप्लाई

अभ्यर्थी इंडियन बैंक की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन www.indianbank.in कर सकते हैं। इसके लिए इंडियन बैंक वेबसाइट www.indianbank.in  पर जाकर क्लिक करें और आगे बताए गए निर्देशों का पालन करते हुए ऑनलाइन आवेदन करें।

क्या होगी शैक्षणिक योग्यता और उम्र

इंडियन बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 146 पदों पर भर्ती के लिए अगर शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो इसकी जानकारी अभ्यर्थियों को बैंक की अधिकारिक वेबसाइट https://shorturl.at/fGHL4 पर मिलेगी। इसी तरह से किस उम्र के लोग आवेदन कर सकते हैं इसकी जानकारी भी वेबसाइट https://shorturl.at/fGHL4 पर उपलब्ध है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments