धर्मशाला। धौलाधार में बने इंटरनेशन क्रिकेट स्टेडियम में आज भारत बनाम इंग्लैड का पांचवा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैड की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। लेकिन इंग्लैड के खिलाड़ी क्रीज पर कोई कमाल नहीं दिखा पाए। इंग्लैड के खिलाड़ी कुलदीप यादव के चक्कर में ऐसे फंसे कि एक एक कर पांच विकेट कुलदीप यादव को दे दिए। भारतीय टीम ने पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम को पहली पारी में 57.4 ओवर में 218 रनों पर ही ढेर कर दिया।
इंग्लैंड के जैक क्रॉली ने बनाए सबसे अधिक 79 रन
भारती की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे अधिक पांच विकेट लिये। जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट हासिल किए। इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने भी एक विकेट अपने नाम किया। इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा 79 रन जैक क्रॉली ने बनाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के लिए बेन डकेट और जैक क्रॉली ने पारी की शुरुआत की। लेकिन यह दोनों ही कोई लंबी सांझेदारी नहीं निभा पाए।
पहली विकेट पर हुई थी 64 रनों की सांझेदारी
बेन डकेट और जैक क्रॉली ने पहले विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की। इसके बाद इंग्लैंड को कोई भी खिलाड़ी ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं पाया और लंबी सांझेदारी नहीं पाई। नियमित अंतराल में इंग्लैंड की टीम के विकेट गिरते रहे। इंग्लैंड के लिए बेन डकेट ने 27, ओली पोप ने 11, जो रूट ने 26, जॉनी बेयरस्टो ने 29, बेन स्टोक्स ने शून्य, बेन फोक्स ने 24, टॉम हार्टले ने 6, शोएब बशीर ने 11, मार्क वुड शून्य और जेम्स एंडरसन भी शून्य के स्कोर पर आउट हो गए।
भारत के पास इतिहास लिखने का मौका
बता दें कि टीम इंडिया में इस सीरीज में पहले ही 3-1 की अजेय बढ़त ले चुकी है। पिछले मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया था। बता दें कि अगर टीम इंडिया आज से शुरू हुए इस मैच को जीत लेती है तो वो टेस्ट इतिहास में 112 साल बाद एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी। ये क्रिकेट रिकॉर्ड 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में पहला मुकाबला हारने के बाद अगले सभी 4 मैच जीतने का है।
टीम इंडिया धर्मशाला में पांचवां टेस्ट मैच जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों की बराबरी कर लेगा। अभी तक पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में पहला मैच हारने के बाद लगातार चार मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया को दो और इंग्लैंड को एक मैच में जीत मिली है। अब भारत के पास बराबरी करने का मौका है।