मंडी। हिमाचल प्रदेश मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक बार फिर से अपने विरोधियों को आड़े हाथ लिया है। बीते दिनों प्रदेश सरकार के मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत का नाम लिए बिना जिस तरह उन्हें यह लिख कर घेरा था कि, ‘हिमाचल देवी-देवताओं का पवित्र स्थल है, देवभूमि है, जहां गोमास का सेवन करने वाले चुनाव लड़ें यह हमारी संस्कृति के लिए चिंता का विषय है, जिसका राजनीति से कोई सरोकार नहीं है’
मेरे लोग मुझे जानते हैं, मैं एक गौरवान्वित हिंदू हूं
वहीं, अब कंगना रनौत ने आज सोमवार को पलटवार करते हुए अपने एक्स पोस्ट में लिखा कि न तो वो बीफ खाती हैं और न ही किसी प्रकार का रेड मीट खाती हैं। कंगना ने आगे लिखा कि मैं दशकों से यौगिक व आयुर्वेदिक जीवनशैली का प्रचार कर रही हूं।
यह भी पढ़ें: प्रतिभा सिंह ने किया कन्फर्म: विक्रमादित्य ही लड़ेंगे कंगना के खिलाफ चुनाव- कौन जीतेगा ?
कंगना आगे लिखती हैं कि यह पूरी तरह से आधारहीन व शर्मनाक है जो कि मेरे बारे में ऐसी अफवाहें फैलाई जा रही हैं। मगर अब ऐसी रणनीति मेरी छवि को खराब करने में काम नहीं करेगी। कंगना का कहना है मेरे लोग मुझे जानते हैं और वे जानते हैं कि मैं एक गौरवान्वित हिंदू हूं और कोई भी चीज मुझे कभी गुमराह नहीं कर सकती। जय श्री राम।
विक्रमादित्य बोले कंगना का करता हूं सम्मान, लेकिन..
बहरहाल, कंगना का बिना नाम लिए निशाना षड्ने वाले सुक्खू सरकार के मंत्री विक्रमादित्य ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी कहा है कि वो भाजपा प्रत्याशी कंगना का सम्मान करते हैं लेकिन चुनावी मैदान में होने वाली लड़ाई में उनकी तारीफें नहीं की जाएंगी। उन्होंने कहा कि चुनावी मैदान में उनसे मुद्दों पर बात की जाएगी। उनसे जनता से जुड़े कठोर सवाल पूछे जाएंगे। जिनका जबाब देने के लिए कंगना को तैयार रहना होगा।
4 दिन के ब्रेक पर मुंबई में हैं कंगना
वहीं, आपको बता दें कि कंगना चुनाव प्रचार से चार दिन का ब्रेक लेकर मुंबई पहुंची हुई हैं। जहां पर उन्होंने अपने लिए नई नवेली कार खरीदी है। कंगना की ये नई कार मर्सिडीज मेबैक जीएलएस है, जिसकी कीमत 2.43 करोड़ रुपए है। कंगना के यह नई कार सफेद रंग कई है। उनके पास पहले से 3.60 करोड़ रुपए की एक मर्सिडीज मेबैक एस680 कार भी है।