कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश के पड़ोसी राज्य पंजाब से प्रदेश में नशे की तस्करी का कारोबार धड़ल्ले से हो रहा है। हालांकि, पुलिस द्वारा इन सौदागरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। ताजा मामले में हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के तहत देहरा क्षेत्र की पुलिस टीम ने एक दंपति को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है।
कार में सवार थे दो छोटे बच्चे
बताया जा रहा है कि यह दंपति कांगड़ा के नगरोटा बगवां का रहने वाला है, जो कि जालंधर से अपने घर कार में सवार होकर जा रहा था। आरोपी दंपति के साथ कार में दो छोटे बच्चे भी सवार थे। पुलिस ने आरोपी दंपति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
दंपति ने छुपा रखी थे चिट्टे की खेप
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने वीरवार शाम लोअर सुनहेत में नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान पुलिस ने जालंधर से नगरोटा बगवां जा रही एक कार को तलाशी के लिए रोका।
इसी बीच कार में सवार पति-पत्नी पुलिस को देखकर घबरा गए। इसी के चलते पुलिस ने शक के आधार पर उनकी तलाशी ली तो पुलिस को उनके कब्जे से 16 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इसके बाद पुलिस ने खेप को अपने कब्जे में लेकर दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि आरोपी दंपति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी ये खेप किससे लाए थे और कहां लेकर जा रहे थे।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में हरियाणा के दो तस्कर गिरफ्तार, 5 लाख की हेरोइन हुई बरामद
उन्होंने कहा कि नशा कारोबार में संलिप्त हर व्यक्ति को सलाखों के पीछे डाला जाएगा और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।