Sunday, September 8, 2024
spot_img
HomeरोजगारHPPSC आठ HAS सहित 26 अधिकारियों के भरेगा पद, मांगे आवेदन

HPPSC आठ HAS सहित 26 अधिकारियों के भरेगा पद, मांगे आवेदन

शिमला। हिमाचल में एचएएस अधिकारी सहित अन्य बड़े पदों की परीक्षा देने का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। राज्य लोक सेवा आयोग ने आठ एचएएस सहित 26 अधिकारियों के पद भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। राज्य लोक सेवा आयोग ने इन पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। अधिकारी बनने के इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

8 एचएएस सहित 26 पदों पर होगी भर्ती

हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा संयुक्त परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने को आयोग ने 2 मई तक पोर्टल खोल दिया है। आयोग ने तहसीलदार के नौ पदों के लिए, जिला खाद्य नियंत्रक के दो पदों के लिए, जिला कल्याण अधिकारी के तीन पदों के लिए, जिला पंचायत अधिकारी का एक और सहायक पंजीयक सहकारी सभा के तीन पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं।

34 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे

जानकारी देते हुए लोकसेवा आयोग के सचिव ने बताया कि इन पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है। आयोग के सचिव ने बताया कि इन पदों के लिए अभ्यर्थियों को सिर्फ ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑफलाइन या अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

इन श्रेणियों के युवाओं को भी मिलेग मौका

वहीं, अगर श्रेणियों की बात करें एचएएस अधिकारियों के सामान्य श्रेणी से तीन, अनुसूचित जाति से दो, ओबीसी से एक, अनुसूचित जाति के एक्स सर्विस कोटे से एक और सुनने में अक्षम कोटे से एक पद भरा जाएगा। इसी तरह से खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के तहत जिला नियंत्रक के दो पद भरे जाएंगे। इसमें एक पद ओबीसी और एक आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग से भरा जाएगा।

यह भी पढ़ें: CM सुक्खू के पीछे पड़े सुधीर शर्मा, भेजा पांच करोड़ का नोटिस

वहीं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के तहत सामान्य श्रेणी से जिला कल्याण अधिकारियों के तीन पद भरे जाएंगे। राजस्व विभाग में 9 तहसीलदारों, पंचायतीराज विभाग में जिला पंचायत अधिकारी का एक और सहकारिता विभाग में सहायक पंजीयक सहकारी सभा के तीन पद भरे जाएंगे।

https://www.facebook.com/news4himalayans

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments