Sunday, September 8, 2024
spot_img
Homeअव्यवस्थाहिमाचल: टीचर ही करवा रहे थे बोर्ड परीक्षा में नक़ल- पहुंच गया...

हिमाचल: टीचर ही करवा रहे थे बोर्ड परीक्षा में नक़ल- पहुंच गया उड़नदस्ता

शिमला। प्रदेश में इन दिनों दसवीं और बाहरवीं कक्षा की परीक्षाएं चल रही हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने प्रदेश के हर जिले के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए हैं। बहुत बार ऐसा देखने को मिलता है कि परीक्षा केंद्रों में कुछ अध्यापकों द्वारा छात्रों को नकल करवाई जाती है। हालांकि, इन केंद्रों में नकल ना हो सके इसके लिए उड़नदस्ते पैनी नजर बनाए रखते हैं।

शिक्षक खुद करवा रहे थे नकल

ताजा मामला हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रोहड़ू उपमंडल से सामने आया है। यहां उड़नदस्तों ने दो निजी और एक सरकारी स्कूल में शिक्षक को दसवीं की साइंस की परीक्षा में नकल करवाते पकड़ा है। प्रशासन ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से तीनों स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करने की सिफारिश कर दी है।

दसवीं कक्षा का था विज्ञान का पेपर

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा का विज्ञान विषय का पेपर था। इसी के चलते परीक्षा केंद्र की व्यवस्थाओं को जांचने के लिए उड़नदस्तों ने रोहड़ू उपमंडल के गंगटोली और जांगला के दो निजी स्कूलों के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

इस दौरान उड़नदस्तों ने परीक्षा केंद्र में शिक्षक नकल करवाते हुए रंगे हाथ पकड़े। इसके बाद उड़नदस्ते पुजारली-4 में निरीक्षण करने पहुंचे तो उन्होंने वहां पर भी परीक्षा केंद्र में शिक्षक नकल करवाते पकड़े।

सरकारी पर्यवेक्षक की निगरानी में होंगी परीक्षाएं

मामले में जानकारी देते हुए एसडीएम रोहड़ू ने बताया कि अब आने वाले दिनों में इन तीनों परीक्षा केंद्रों में परीक्षाएं सरकारी पर्यवेक्षक की निगरानी में होंगी। उन्होंने बताया कि हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड को इस संबंधित सूचित कर दिया है। शिक्षा बोर्ड द्वारा तीनों स्कूलों की सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं दोनों निजी स्कूलों की मान्यता भी रद्द हो सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments