राशिफल 7 मई: नई दिल्ली। हिंदू धर्म में राशिफल और ज्योतिष विद्या को काफी महत्व दिया गया है। ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है। राशिफल का आंकलन ग्रह-नक्षत्रों के अनुसार किया जाता है। आज 7 मई को मंगलवार है। हिंदू धर्म में मंगलवार के दिन भगवान हनुमान की पूजा अराधना का विशेष महत्व है। इस खबर में हम आपको तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के लोगों के राशिफल के बारे में बताएंगे।
तुला राशि: इस राशि के जातकों की यदि कोई धन संबंधित समस्या चल रही थी, तो वह आज दूर हो सकती है। आज आपके चारों ओर का वातावरण सुखमय बना रहेगा। आज आपको एक के बाद एक शुभ समाचारों की प्राप्ति होती रहेगी। आप आज सब को साथ लेकर चलने की कोशिश में लगे रहेंगे। विद्यार्थियों को अपनी परीक्षा की तैयारी में और अधिक मेहनत करनी होगी, तभी उन्हें सफलता हासिल होगी। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई अच्छा ऑफर मिल सकता है।
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन रचनात्मक कार्यों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए उत्तम रहेगा। अपने कार्यक्षेत्र में आप आज बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे, जिस कारण अधिकारियों से आपको सराहना मिल सकती है। निवेश करने बारे व अन्य महत्वपूर्ण निर्णय आज आप परिवार के सदस्यों से पूछ कर लें, यह आपके लिए बेहतर रहेगा। पारवार के किसी सदस्य के अचानक बीमार पड़ने से आपको परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
धनु राशि: इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। आज धन संबंधी मामलों में जल्दबाजी ना करें। वाहनों का प्रयोग करते समय सावधानी बरतें, दुर्घटना का खतरा हो सकता है। आपके विरोधी आपके खिलाफ कुछ षडयंत्र रच सकते हैं, समें आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। आपके कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी और आपको अपने अनावश्यक बढ़ते खर्चों पर लगाम लगानी होगी। विद्यार्थियों की पढ़ाई के साथ.साथ किसी काम के प्रति भी रुचि जागृत हो सकती है।
मकर राशि: मकर राशि के जातकों मे आज एक नई ऊर्जा का संचार होगा। आज कोई रूका हुआ धन मिल सकता है। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बौझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है। सामाजिक कार्य पर धन खर्च होगाण् व्यापार में पिता का सहयोग एवं सानिध्य प्राप्त होगा । किसी व्यापारिक अनुबंध होने से लाभ का अच्छा अवसर हाथ लग सकता है। कोई पुराना मित्र कीमती उपहार अथवा वस्त्र भेंट कर सकता है।
कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन भागदौड़ भरा रहने वाला है। हालांकि आज का दिन आपके लिए फलदायक भी साबित होगा। कारोबार कर रहे लोगों को अपनी आंख व कान खुले रखने होंगे। आप अपनी भावनाओं पर अंकुश लगाएं। आप अपने पार्टनर के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की तैयारी कर सकते हैं। । कार्य क्षेत्र में आपके काम की तारीफ होने से आपके अधिकारी भी आपकी ओर आकर्षित होंगेए जिसका आपको भविष्य में खूब फायदा मिलेगा।
मीन राशि: मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन ऊर्जावान रहने वाला है। आपके कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी और आपको बड़े सदस्यों की ओर से कोई उपहार प्राप्त हो सकता है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो वह दूर होती दिख रही है। कार्य क्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे और आपको छोटी दूरी की यात्रा पर जाने के भी पूरे योग बनते दिख रहे हैं। कुछ नए लोगों से आप मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे।