Friday, December 13, 2024
spot_img
Homeराशिफलराशिफल: 16 मई- तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि-यहां पढ़ें

राशिफल: 16 मई- तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि-यहां पढ़ें

नई दिल्ली। हिंदू धर्म में राशिफल और ज्योतिष विद्या को काफी महत्व दिया गया है। ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है। राशिफल का आंकलन ग्रह-नक्षत्रों के अनुसार किया जाता है। आज 16 मई का वीरवार है। हिंदू धर्म में वीरवार के दिन भगवान विष्णु जी की पूजा अराधना का विशेष महत्व है। इस खबर में हम आपको तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के लोगों के राशिफल के बारे में बताएंगे।

तुला राशि: तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन ठीक रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को आज दफ्तर में उच्च अधिकारियों से डांट पड़ सकती है। साथ ही दफ्तर में किसी के साथ वाद-विवाद हो सकता है। व्यापार-कारोबार से जुड़े लोग आज कारोबार में मुनाफा होगा। मगर शाम के समय कोई हानि हो सकती है। जिसके कारण मानसिक तनाव झेलना पड़ेगा। आज जीवनसाथी का आपको पूरा सहयोग मिलेगा और संतान पक्ष की ओर से आप खुश रहेंगे।

वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन बेहतरीन रेहगा। नौकरीपेशा लोगों के मन में आज अपने काम को लेकर संतोष बना रहेगा। व्यापार-कारोबार से जुड़े लोगों को आज आर्थिक मुनाफा हो सकता है। आज के दिन घर-परिवार में माहौल खुशनुमा और शांतिपूर्ण बना रहेगा। जीवनसाथी के साथ संबंधों में मधुरता आएगी और आज के दिन आप काफी प्रसन्न रहेंगे।

धनु राशि: धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। आज आपको तनाव का सामना भी करना पड़ सकता है। नौकरीपेशा लोगों को आज दफ्तर में काम को लेकर नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। व्यापार-कारोबार से जुड़े लोगों के आज उन्नति के अवसर प्रदान हो सकते हैं। आज के दिन कई बिगड़े हुए काम भी बन सकते हैं। आज आपको हर फैसले में परिवार और जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा।

मकर राशि: मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को आज ऑफिस में काम को लेकर काफी बिजी रहेंगे। व्यापार-कारोबार से जुड़े लोगों को आज के दिन कारोबार में काफी अच्छा मुनाफा होगा। मगर आज के दिन आप पर किसी गलत फैसले को लेकर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है। आज के दिन खर्चों पर थोड़ा ध्यान देने की जरूरत है। जीवनसाथी के चल रहा मनमुटाव भी आज खत्म हो सकता है।

कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। नौकरीपेशा लोगों का आज दफ्तर में काम को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। व्यापार-कारोबार से जुड़े लोगों को आज तरक्की के अवसर मिल सकते हैं। आज आप किसी नए कारोबार की शुरुआत कर सकते हैं। आज के दिन आपको आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है। पारिवारिक जीवन में माहौल तनावपूर्ण और परेशानी भरा बना रहेगा।

मीन राशि: मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। आज आप किसी प्रॉपर्टी या शेयर में धन का निवेश कर सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों को आज नौकरी से जुड़ा कोई अहम निर्णय ले सकते हैं। व्यापार-कारोबार से जुड़े लोगों को आज सावधानी बरतने की जरूरत है। आज पारिवारिक जीवन में माहौल सुखमय और शांत बना रहेगा। संतान पक्ष की ओर से कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है।

मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि-यहां पढ़ें

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments