Sunday, September 15, 2024
spot_img
Homeराशिफलराशिफल: 16 मई- मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि-यहां पढ़ें

राशिफल: 16 मई- मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि-यहां पढ़ें

नई दिल्ली। हिंदू धर्म में राशिफल और ज्योतिष विद्या को काफी महत्व दिया गया है। ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है। राशिफल का आंकलन ग्रह-नक्षत्रों के अनुसार कर सकते हैं। आज 16 मई का वीरवार है। हिंदू धर्म में वीरवार के दिन भगवान विष्णु जी की पूजा अराधना का विशेष महत्व है। इस खबर में हम आपको मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि के लोगों के राशिफल के बारे में बताएंगे।

मेष राशि: मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को आज दफ्तर में काम को लेकर परेशान होना पड़ सकता है। आज आपकी जल्दबाजी के कारण कोई काम बिगड़ सकता है। व्यापार-कारोबार से जुड़े लोगों को आज के दिन कोई बड़ी डील मिल सकती है और आर्थिक लाभ हो सकता है। कारोबार के चक्कर में किसी दूसरे शहर में जाना पड़ सकता है। परिवार में माहौल खुशनुमा और शांतिपूर्ण बना रहेगा। संतान पक्ष की ओर से कोई खुशखबरी मिल सकती है।

वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को आज दफ्तर में काम को लेकर थोड़ा सावधान रहने की जरूरत है। ध्यान रहे ऑफिस राजनीति से दूर रहें। व्यापार-कारोबार से जुड़े लोगों को आज कोई बड़ा मुनाफा हाथ लग सकता है। जिससे आर्थिक स्थिति में बहुत सुधार रहेगा। आज के दिन किसी के साथ वैचारिक मतभेद हो सकता है और आप परेशानी में पड़ सकते हैं। इससे आपको मानसिक तनाव का सामना भी करना पड़ सकता है।

मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा। नौकरीपेशा लोगों की आज दफ्तर धैर्य बनाए रखने और गुस्से पर काबू रखने की जरूरत है। आज आपके अटके हुए काम पूरे हो सकते हैं। व्यापार-कारोबार से जुड़े लोग आज कोई भी फैसला तैश में आकर ना लें, नहीं तो कोई बड़ी हानि हो सकती है। आज आपको आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ सकता है। घर-परिवार में माहौल शांत बना रहेगा। आज किसी खास दोस्त से भी मुलाकात हो सकती है।

कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन खुशनुमा रहेगा। नौकरीपेशा लोगों का आज दफ्तर में काम को लेकर उच्च अधिकारियों से प्रशंसा सुनने को मिल सकती है। व्यापार-कारोबार से जुड़े जातकों का अपने बिजनेस पार्टनर के साथ वैचारिक मतभेद हो सकता है। आज के दिन बिजनेस में आपको आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। आज कोई भी फैसला तैश में आकर ना लें। व्यर्थ के खर्चों के कारण मन परेशान रहेगा।

सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। आज के दिन आप काफी खुश रहेंगे और आपको तनाव से भी राहत मिलेगी। आज आपके मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। नौकरीपेशा लोगों को आज भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आज आपको दफ्तरम में उच्च अधिकारियों से प्रशंसा मिलेगी। व्यापार-कारोबार से जुड़े लोग आज के दिन किसी नए कारोबार से जुड़ा फैसला तैश में आकर ना लें। वैवाहिक जीवन में माहौल खुशनुमा और शांत बना रहेगा।

कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को आज दफ्तर में दिन बहुत अच्छा रहेगा। ऑफिस में उच्च अधिकारी आपके काम से प्रसन्न होंगे और आपको प्रमोशन भी मिल सकती है। व्यापार-कारोबार से जुड़े लोग आज कोई नई डील फाइनल कर सकते हैं। प्रेम संबंधों में मनमुटाव हो सकता है। किसी बात को लेकर जीवनसाथी के साथ बहस हो सकती है। परिवार की किसी बात को लेकर मानसिक तनाव झेलना पड़ सकता है।

तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि-यहां पढ़ें

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments