Wednesday, December 4, 2024
spot_img
Homeराशिफलराशिफल: 28 मार्च- तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि; यहां...

राशिफल: 28 मार्च- तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि; यहां पढ़ें

नई दिल्ली। हिंदू धर्म में राशिफल और ज्योतिष विद्या को काफी महत्व दिया गया है। ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है। राशिफल का आंकलन ग्रह-नक्षत्रों के अनुसार किया जाता है। हर व्यक्ति की राशि उसके नाम के पहले अक्षर के अनुसार तय की जाती है। इस खबर में हम आपको तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के लोगों के राशिफल के बारे में बताएंगे।

तुला राशि: तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन परेशानी भरा रहेगा। आज किसी बाहरी शख्स की वजह से परिवारजनों से मन-मुटाव हो सकता है।
किसी भी आर्थिक मामले में जल्दबाजी ना करें। धैर्य बनाए रखें और ठंडे दिमाग से कोई भी फैसला लें। किसी पर आंख मूदंकर विश्वास ना करें। नौकरीपेशा लोगों के लिए भी आज का दिन शुभ रहेगा।

वृश्चिक राशि: इस राशि के जातकों को आज का दिन कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। व्यापार-कारोबार से जुड़े लोगों को आज आर्थिक मुनाफा हो सकता है। नौकरीपेशा लोगों को काम के चलते तनाव का सामना करना पड़ेगा। आज के दिन जीवन साथी के साथ संबंधों में मधुरता आएगी और कहीं घूमने जाने का भी योग बन सकता है।

धनु राशि: धुन राशि के जातकों को आज के दिन तनाव से छुटकारा मिलेगा। आज समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। जीवन साथी का भी हर काम में सहयोग मिलेगी। परिवार के साथ समय बिताने का प्लान कर सकते हैं। पढ़ाई करने वाले बच्चों का भी आज पढ़ाई में मन लगेगा और कड़ी मेहनत करने पर अच्छा फल मिलेगा।

मकर राशि: मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहेगा। नौकरीपेशा और व्यापार-कारोबार से जुड़े लोगों को आज कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। मगर इसके बावजूद वह हर काम को अच्छे से पूरा करेंगे। आज आर्थिक तंगी से भी निजात मिलेगा और रिश्तों में चल रहे मन-मुटाव से भी छुटकारा मिलेगा।

कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों को आज के दिन कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा। बिजनेस से जुड़े लोगों के आज कोई भी फैसला जल्दबाजी में लेने से परहेज करना होगा। नौकरीपेशा लोगों को भी ऑफिस में पूरी मेहनत और सूझबूझ के साथ काम पर ध्यान देना होगा। आज किसी से भी पैसों का लेनदेन सोच समझकर करें।

मीन राशि: मीन राशि के जातकों का आज के दिन किसी से लड़ाई-झगड़ा हो सकता है। वाद-विवाद के चलते तनाव की समस्या हो सकती है। नौकरीपेशा और बिजनेस से जुड़े लोगों को आज कई दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। आज कोई भी फैसला लेने से परहेज करें और दूसरों के विचारों पर ध्यान दें। आज प्रेम संबंधी रिश्तों में भी मन-मुटाव हो सकता है।

राशिफल: 28 मार्च- मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि; यहां पढ़ें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments