राशिफल 13 अप्रैल: नई दिल्ली। हिंदू धर्म में राशिफल और ज्योतिष विद्या को काफी महत्व दिया गया है। ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है। राशिफल का आंकलन ग्रह-नक्षत्रों के अनुसार किया जाता है। हर व्यक्ति की राशि उसके नाम के पहले अक्षर के अनुसार तय की जाती है। इस खबर में हम आपको तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के लोगों के राशिफल के बारे में बताएंगे।
तुला राशि: तुला राशि के जातकों के लिए आज का दिन थोड़ा वाद-विवाद वाला रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को आज अपने कार्यक्षेत्र में कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आज धैर्य बनाए रखें और ठंडे दिमाग से हर समस्या का हल निकालने की कोशिश करें। व्यापार-कारोबार से जुड़े लोग आज पार्टनशिप में काम करने का कोई भी फैसला तैश में आकर ना लें। ट्रांसपोर्ट के बिजनेस से जुड़े लोगों को आज अच्छा मुनाफा होगा।
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी तनावपूर्ण रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को कामकाज की चुनौतियों के साथ-साथ आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ सकता है। व्यापार-कारोबार से जुड़े लोगों को आज किसी डील के कारण बड़ा नुकसान हो सकता है। आज के दिन फिजूल खर्ची से बचें। पारिवारिक जीवन में चल रहे मतभेद को भी सुलझाने की कोशिश करें।
धनु राशि: धनु राशि के जातकों के लिए आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा। नौकरीपेशा लोग आज दफ्तर में अपना काम अच्छे तसह से खत्म करेंगे। व्यापार-कारोबार से जुड़े लोग आज अपने व्यापार का विस्तार करने का प्लान बना सकते हैं। व्यापारियों को आज हर डील में अच्छा लाभ मिलेगा। रोमांस की दृष्टि से आज का दिन आपके लिए बेहद शुभ होगा। पारिवारिक जीवन में माहौल खुशनुमा बना रहेगा।
मकर राशि: मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को आज करियर में बढ़ोतरी के कई नए अवसर मिलेंगे। कारोबार से जुड़े लोगों को भी आज मुनाफा होगा। पारिवारिक जीवन में आज किसी बात को लेकर तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है। आज किसी बड़े खर्चे के कारण आपका बजट भी डगमगा सकता है।
कुंभ राशि: कुंभ राशि के लिए आज के दिन सामान्य रहेगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा। व्यापार-कारोबार से जुड़े लोगों को आज काम को लेकर थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। युवा जातकों को आज घर के किसी बड़े बुजुर्ग के सहयोग से करियर में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी। मगर आज जीवनसाथी के स्वास्थ्य को लेकर मन थोड़ा परेशान रह सकता है।
मीन राशि: मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन परेशानी भरा रहेगा। नौकरीपेशा लोग आज दफ्तर में वर्क लोड होने के कारण अपने काम को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे। व्यापार-कारोबार से जुड़े लोगों को आज किसी काम के सिलसिले में यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आज के दिन पारिवारिक मतभेद से बचें और परिजनों के विचारों पर ध्यान दें। आज धैर्य बनाए रखें और व्यर्थ के वाद-विवाद से बचें।