राशिफल 11 अप्रैल: नई दिल्ली। हिंदू धर्म में राशिफल और ज्योतिष विद्या को काफी महत्व दिया गया है। ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है। राशिफल का आंकलन ग्रह-नक्षत्रों के अनुसार किया जाता है। हर व्यक्ति की राशि उसके नाम के पहले अक्षर के अनुसार तय की जाती है। इस खबर में हम आपको तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि के लोगों के राशिफल के बारे में बताएंगे।
तुला राशि: तुला राशि के जातकों को आज अपनी जरूरतों पर ध्यान देने की जरूरत है। आज के दिन अपनी सेहत का खास ख्याल रखें। व्यापार-कारोबार और नौकरीपेशा लोग आज सभी व्यावसायिक लक्ष्यों को पूरा करने के लिए सावधान रहें। प्रेम संबंधी रिश्तों के लिए आज का दिन बेहद परफेक्ट है। आज पैसों की भी तंगी नहीं होगी और दिनभर सेहत भी ठीक रहेगी।
वृश्चिक राशि: इस राशि के जातक आज का दिन वित्त और स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहें। आज आप हर चुनौती का सामना बहुत अच्छे से करेंगे। नौकरीपेशा लोगों के आज दफ्तर में सभी काम व्यवस्थित ढंग से पूरे होंगे। मगर आज के दिन कई नई जिम्मेदारियां भी मिल सकती हैं।आज पारिवारिक जीवन में माहौल खुशनुमा बना रहेगा।
धनु राशि: धनु राशि के जातकों की दफ्तर में आज परफॉर्मेंस शानदार रहेगी। आज अपने काम को लेकर आप दफ्तर में सिनियर्स से खूब तारीफ बटौरेंगे। आज के दिन करियर में तरक्की के लिए कई नए अवसर मिलेंगे। आज जीवनसाथी के संबंधी कोई भी फैसल लेने से पहले परिवार की सलाह जरूर लें। आज के दिन पारिवारिक जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी और रिश्तों में खुशहाली आएगी।
मकर राशि: मकर राशि के जातक आज हर फैसला ठंडे दिमाग से लें। आज के दिन खुद पर किसी भी काम या बात का ज्यादा प्रेशर डालने से बचें। नौकरीपेशा लोग पूरी मेहनत से आज दफ्तर में अपना काम पूरा करें। आज के दिन प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बीच तालमेल बनाए रखने की कोशिश करें। आज आपको हर काम में मनचाही सफलता मिलेगी।
कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। आज जीवन में किसी नए बदलाव के लिए तैयार रहें। जीवनसाथी के साथ किसी भी बात को लेकर बहस करने से बचें, नहीं तो इसका असर आपके वैवाहिक जीवन पर पड़ सकता है। आज पारिवारिक मतभेद भी हो सकता है। नौकरीपेशा लोगों को आज दफ्तर में साथियों के सहयोग से किसी अटके हुए कार्य को पूरा करने में सफलता मिलेगी।
मीन राशि: इस राशि के जातकों को आज छोटी-मोटी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। नौकरीपेशा लोग आज दफ्तर में अपनी परफॉर्मेंस को लेकर पॉजिटिव रहेंगे। आज के दिन सामाजिक पद-प्रतिष्ठा और मान-सम्मान में वृद्धि होगी। मगर घर पर किसी सगे संबंधी से मनमुटाव हो सकता है। जिससे मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है।