Sunday, September 15, 2024
spot_img
Homeधर्मराशिफल: 08 अगस्त- मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि- यहां...

राशिफल: 08 अगस्त- मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि- यहां पढ़ें

नई दिल्ली। हिन्दू धर्म में ज्योतिष विद्या का काफी महत्व है। इसी ज्योतिष विद्या में राशियों और उनके दैनिक फल को भी काफी महत्वपूर्ण माना गया है। आपको बता दें कि राशि किसी भी व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर पर निर्भर करती है। इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं, मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि के लोगों का आज का राशिफल।

मेष राशि: मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी ऊर्जा देने वाला रहने वाला है। उनके अंदर आत्मविश्वास की भी कोई कमी नहीं होगी। आप अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाइएगा नहीं तो समस्या हो सकती हैं और आपका मन कल किसी काम की ओर अग्रसर रहेगा, आप यदि किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की प्लानिंग में लगे थे, तो उसमें आप अपने माता पिता को अवश्य लेकर जाए। परिवार में किसी बात को लेकर यदि खटपट चल रही थी, तो वह भी दूर होगी।

वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन नुकसानदायक रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में किसी विरोध के कारण आपको कोई बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है, लेकिन आप अपने किसी मित्र अपने मन की इच्छा को लेकर बातचीत कर सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य को आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा हो सकता है।

मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन किसी संपत्ति संबंधित विवाद में समस्या लेकर आ सकता है, इसलिए आप किसी योजना में धन लगाने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति से साल मशवरा अवश्य करें। किसी नए काम की शुरुआत करना भी आपके लिए अच्छा रहेगा। आप अपनों के साथ कल कुछ समय व्यतीत करेंगे, जिससे आपको अपने मन में चल रही उलझने से भी छुटकारा मिलेगा, लेकिन घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है, जिसे आपको लीक न होने दे।

कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन कुछ विशेष कर दिखाने के लिए रहेगा। व्यवसाय में आप किसी पुरानी योजना की फिर से शुरुआत कर सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मोहर लगने से माहौल खुशनुमा रहेगा। छोटे बच्चे मौज मस्ती करते नजर आएंगे, दोस्तों के साथ आप घुमाने फिरने जा सकते हैं, लेकिन जो लोग प्रेम जीवन जी रहे हैं, उनमें किसी बाहरी व्यक्ति के कारण तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। संतान से किसी किए हुए वादे को आप पूरा करेंगे, जिससे माहौल खुशनुमा रहेगा।

सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों के लिए कल दिन प्रभाव व प्रताप में वृद्धि लेकर आएगा और आपके मान सम्मान में भी बढ़ोतरी होगी। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आप बहुत ही तोल मोलकर बोलें नहीं तो वह आपका जीवनसाथी से कोई वाद विवाद भी खड़ा करा सकती है। कार्य क्षेत्र में आपको कोई जिम्मेदारी भरा काम सौंपा जा सकता है, जिसे आपको समय रहते पूरा करना होगा और भाई व बहनों से यदि रिश्तों में कोई दूरी आ गई थी, तो वह भी कल दूर होगी। पिताजी को यदि कोई रोग सता रहा था, तो कल उनके कष्टों में वृद्धि हो सकती है।

कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है। रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे लोगों को भी कुछ और परेशान होना होगा, उसके बाद ही राहत मिलती दिख रही है। आप अपने घर को रेनोवेट कराने पर भी अच्छा खासा धन खर्च करेंगे। आपने यदि कार्य क्षेत्र में छिटपुट योजनाओं पर ध्यान नहीं दिया था, तो वह आपके लिए बाद में धन की कमी कर सकते हैं, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है। आपको अपने किसी परिजन की सेहत की चिंता सफर सकती है, लेकिन आपकी तरक्की के मार्ग में भी कुछ बाधाएं आ रही थी, तो आप उन्हें दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे।

आज का राशिफल: 08 अगस्त- तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि- यहां पढ़ें

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments