नई दिल्ली। हिंदू धर्म में राशिफल और ज्योतिष विद्या को काफी महत्व दिया गया है। ज्योतिष शास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है। राशिफल का आंकलन ग्रह-नक्षत्रों के अनुसार किया जाता है। आज 07 अगस्त दिन बुधवार है। हिंदू धर्म में बुधवार के दिन भगवान गणेश जी की पूजा आराधना का विशेष महत्व है। इस खबर में हम आपको मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि के लोगों के राशिफल के बारे में बताएंगे।
मेष राशि: मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन ठीक-ठाक रहेगा। नौकरीपेशा लोगों के लिए आज का दिन बेहद शानदार रहेगा। आज आपको दफ्तर में प्रमोशन मिल सकती है। व्यापार-कारोबार से जुड़े लोगों को आज आर्थिक लाभ होगा। कारोबार को आगे बढ़ाने का मौका मिलेगा। परिवार में माहौल खुशनुमा बना रहेगा और मानसिक तनाव से छुटकारा मिलेगा।
वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को आज दफ्तर में ऑफिस पॉलिटिक्स से दूर रहने की जरूरत है। दफत्तर में काम को लेकर कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। व्यापार-कारोबार से जुड़े लोगों को आज कामकाज के चक्कर में हानि उठानी पड़ सकती है। आज के दिन आपको मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है। किसी बात को लेकर जीवनसाथी के साथ वाद-विवाद हो सकता है।
मिथुन राशि: इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन सामान्य ही रहेगा। नौकरीपेशा जातकों की आज ऑफिस में किसी के साथ बहस हो सकती है। आज के दिन आपको धैर्य से काम लेना होगा। साथ ही आज के दिन आपको अपने गुस्से पर काबू रखने की जरूरत है। व्यापार से जुड़े जातक आज कोई भी फैसला तैश में आकर ना लें। घर-परिवार में आज माहौल खुशनुमा रहेगा। आज किसी करीबी दोस्त के साथ आपके वैचारिक मतभेद होसकते हैं।
कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। नौकरीपेशा लोगों का आज दफ्तर में काम को लेकर उच्च अधिकारियों से प्रशंसा सुनने को मिल सकती है। व्यापार-कारोबार से जुड़े जातकों का अपने बिजनेस पार्टनर के साथ वैचारिक मतभेद हो सकता है। आज के दिन बिजनेस में आपको आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। जिससे आपका मन परेशान रहेगा।
सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों के लिए आज का दिन ठीक रहेगा। आज के दिन आप काफी खुश रहेंगे और आपको तनाव से भी राहत मिलेगी। आज आपके मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। नौकरीपेशा लोगों को आज भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। व्यापार-कारोबार से जुड़े लोग आज के दिन किसी नए कारोबार से जुड़ा फैसला तैश में आकर ना लें। वैवाहिक जीवन में माहौल खुशनुमा बना रहेगा।
कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। नौकरीपेशा लोगों को आज दफ्तर में नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। व्यापार-कारोबार से जुड़े लोग आज कारोबार को लेकर कोई नई डील फाइनल कर सकते हैं। प्रेम संबंधों में तालमेल बना रहेगा। व्यर्थ के किसी वाद-विवाद से मानसिक तनाव झेलना पड़ सकता है। सेहत को लेकर भी सावधानी बरतने की जरूरत है।
राशिफल: 07 अगस्त- तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ और मीन राशि-यहां पढ़ें