Tuesday, November 5, 2024
spot_img
Homeयूटिलिटीऑरेंज अलर्ट पर हिमाचल, आज आठ जिलों में बारिश-ओलावृष्टि के साथ चलेगी...

ऑरेंज अलर्ट पर हिमाचल, आज आठ जिलों में बारिश-ओलावृष्टि के साथ चलेगी आंधी

शिमला। हिमाचल में अभी मौसम से राहत मिलती नहीं दिख रही है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अब दो दो अलर्ट जारी कर दिए हैं। मौसम विभाग ने 27 अप्रैल को भारी बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहंी 28 से 29 अप्रैल को पूरे प्रदेश में बारिश और बिजली कड़कने के साथ अंधड़ चलने की संभावना है।

हिमाचल में बार बार बिगड़ता मौसम किसानों बागवानों के लिए आफत बनता जा रहा है। तेज बारिश, आंधी और ओलावृष्टि से जहां सेबों के पौधों पर आए फूल झड़ रहे हैं। वहीं मैदानी क्षेत्रों में पक कर तैयार हो चुकी गेहूं की फसल को भी भारी नुकसान हो रहा है।

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की मानें तो हिमाचल में पिछले कल यानी शुक्रवार को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है। जिसके चलते अगले छह दिन तक प्रदेश भर में बारिश होने की संभावना है।

इस दौरान ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होगी। विभाग ने 26 से 28 अप्रैल तक प्रदेश के मैदानी और निचले पहाड़ी और मध्य पहाड़ी जिलों में कुछ स्थानों पर अंधड़ चलने के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।

तीन दिन अपने चरम पर रहेगी बारिश की तीव्रता

मौसम विभाग की मानें तो 26 अप्रैल से पहली मई तक प्रदेश भर में बारिश की आशंका है। 27 से 29 अप्रैल के दौरान प्रदेश भर में बारिश की तीव्रता अपने चरम पर रहने के आसार हैं। 27 अप्रैल को इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें : शिमला-धर्मशाला में बूंदाबांदी: पूरे हफ्ते मौसम खराब, जानें डिटेल

इस दौरान चंबा, लाहौल-स्पीति, किन्नौर और कुल्लू जिलों की ऊंची पहाड़ियों पर हल्की से मध्यम बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है। वहंी 28 से 29 अप्रैल को पूरे प्रदेश में बारिश और बिजली कड़कने के साथ अंधड़ चलने की संभावना है। 30 अप्रैल के बाद से मौसम में सुधार की संभावना है। इस दौरान औसत अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहने के आसार है।

पहली मई से साफ होगा मौसम

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल का कहना है कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिसके चलते आगामी 6 दिनों तक हिमाचल प्रदेश में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ ही ओलावृष्टि की आशंका है। प्रदेश में 1 मई के बाद मौसम के साफ होने के आसार हैं। वहीं प्रदेश में बदलते मौसम को देखते हुए बाहरी राज्यों के भारी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments