ऊना। हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रही आपराधिक वारदातों पर लगाम लगाने में जुटी हुई हिमाचल प्रदेश पुलिस के प्रयास अब नाकाफी साबित होते नजर आ रहे हैं। ताजा खबर प्रदेश के ऊना जिले से सामने आई है, जहां पर विश्व हिन्दू परिषद् के मंडल अध्यक्ष की तेजधार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। जान गंवाने वाले शख्स का नाम विकास प्रभाकर बताया गया है, जो कि लम्बे समय से हिंदूवादी संगठन विश्व हिन्दू परिषद् के सदस्य थे।
एक्टिवा पर सवार होकर आए थे आरोपी
अबतक सामने आई जानकारी के अनुसार दो अज्ञात आरोपियों द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि ये दोनों आरोपी एक्टिवा पर सवार होकर आए थे और उन्होंने तेजधार हथियार से विकास प्रभाकर पर उस वक्त हमला कर दिया। जब वो अपनी दुकान के पास बैठे हुए थे। हमले के बाद जब पड़ोस की दुकान का एक कर्मचारी उनकी दुकान के पास पहुंचा तो उसने विकास प्रभाकर को गंभीर हालत में जख्मी पाय।
अस्पताल ले गए मगर नहीं बचाया जा सका
इसके बाद जब उसने यह बात आसपास के लोगों को बताई तो वे सभी विकास प्रभाकर को आनन-फानन में इलाज करवाने के लिए नंगल अस्पताल लेकर गए। मगर तबतक काफी ज्यादा देर हो चुकी थी और अस्पताल पहुंचने पर वहां मौजूद चिकित्सकों के द्वारा विकास प्रभाकर को मृत करार दे दिया गया।
वहीं, मामले का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस द्वारा आरोपियों को पकड़ने के भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके लिए वो घटनास्थल के आसपास मौजूद CCTV कैमरों की फुटेज को खंगाल रहे हैं।
बैसाखी के दिन पसरा मातम
बैसाखी के मौके पर घर के मुखिया की इस तरह से हत्या हो जाने की खबर पाकर उनके घर में मातम का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रखा है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी अजय सिंह के द्वारा बताया गया कि एक्टिवा पर सवार होकर आए दो संदिग्धों पर इस वारदात को अंजाम देने का शक जताया जा रहा है। पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए दो टीमों का गठन किया है, जो कि अपना काम करने में जुटी हुई हैं।