ऊना। हिमाचल में तेज रफ्तार अब तक कई घरों के चिराग बुझा चुकी है। प्रदेश की छोटी छोटी सड़कों पर वाहनों की बढ़ती भीड़ आए दिन सड़क हादसों को न्योता दे रही है। ऐसा ही एक सड़क हादसा (Road Accident) हिमाचल के ऊना जिला में हुआ है। यहां एक निजी बस और टिप्पर में आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में टिप्पर चालक की मौत हो गई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर आगामी जांच में जुट गई है।
बस टिप्पर टक्कर में टिप्पर चालक की मौत
मिली जानकारी के अनुसार ऊना जिला के मैहतपुर में कल दोपहर बाद यह हादसा हुआ था। बताया जा रहा है कि गांव रायपुर सहोड़ा के माजरा रायपुर बाड़ेयां में एक निजी बस और टिप्पर में जोरदार टक्कर हो गई।
इस हादसे में टिप्पर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे में बस में सवार कई यात्री भी घायल हुए हैं। हालांकि कोई यात्री गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है।
स्टेयरिंग में फंसे टिप्पर चालक की मौके पर हो गई मौत
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से टिप्पर के अंदर फंसे चालक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला, लेकिन तब तक चालक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए ऊना अस्पताल भेज दिया है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि टिप्पर चालक स्टेयरिंग के बीच ही बुरी तरह से फंस गया था। जिसने वहीं पर दम तोड़ दिया। पुलिस ने निजी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में पलटी श्रद्धालुओं से भरी बस, दो बच्चों सहित 20 भक्त…
मृतक व्यक्ति की पहचान हरदीप सिंह निवासी गांव देहलां के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक ऊना राकेश सिंह ने बताया कि इस हादसे की जांच की जा रही है।