ऊना। हिमाचल प्रदेश में महिलाओं, बच्चियों और युवतियों के साथ बढ़ रहे आपराधिक मामलों का एक डेमो बीते कल पालमपुर से सामने आए मामले में सभी ने देखा। इसके बाद अब आज सूबे के ऊना जिले से एक नया मामला सामने आया है। इस मामले में 17 वर्षीय लड़की के साथ दुष्कर्म की वारदात रिपोर्ट की गई है, साथ ही बताया गया है कि पीड़ित लड़की की एक अश्लील तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
डारावने वीडियो दिखाकर लूटी इज्जत
यह मामला पुलिस थाना अंब के तहत रिपोर्ट हुआ है। जहां स्थित एक गांव में रहने वाली इस १७ वर्षीय लड़की की मां ने पुलिस के पास पहुंच इस मामले की शिकायत दी है। लड़की की मां द्वारा बताया गया है वो किराए पर एक मकान लेकर वहां सिलाई की दुकान चलाती है। जहां उसकी 17 वर्षीय बेटी भी हाथ बंटाने के लिए कभी कभार आ जाया करती थी।
इसी काम के सिलसिले में दुकान पर आने के दौरान उनकी बेटी की मुलाकात आस-पास में काम करने वाले एक युवक से हो गई। पीड़ित लड़की की मां ने बताया है कि उसी युवक ने डरावने वीडियो दिखाकर उनकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया और वह ऐसा उसके साथ बीते तीन साल से कर रहा था।
पैसे भी लिए और इज्जत भी
लड़की की मां के द्वारा बताया गया कि आरोपी उसकी बेटी को बन्दूक की तस्वीरें और चाक़ू दिखाकर उसे प्रताड़ित करता था और उसकी इज्जत भी लूटता था। इसके अलावा उसने कई बार उसकी बेटी से पैसे भी लिए और उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने के दौरान उसकी अश्लील तस्वीरने भी खींच रखी थीं। वहीं, जब लड़की ने आरोपी को उसका शोषण करने से रोका तब उसने उसे धमकाया भी।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया अश्लील वीडियो
मगर बीते शनिवार को हद तब हो गई, जब उन्हें इस बात का पता चला कि उस लड़के ने इंस्टाग्राम पर उनकी बेटी की अश्लील तस्वीरों को साझा कर दिया है। इसके साथ ही उन तस्वीरों को उसने अपने कुछ दोस्तों को भी भेज दिया है। लड़की की मां ने बताया है कि वह उनकी बेटी को लगातार इस बात की धमकी दे रहा है कि उसके पास कई सारे वीडियो और तस्वीरें हैं, जिन्हें वह एक-एक कर सोशल मीडिया पर अपलोड करने वाला है।
छानबीन कर रही है पुलिस
वहीं, लड़की की मां के द्वारा इस सम्बन्ध में शिकायत दर्ज करवाने पर पुलिस ने इस सम्बन्ध में मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन को आगे बढ़ाया जा रहा है। मामले की पुष्टि अंब की डीएसपी वसुधा सूद के द्वारा की गई है। उन्होंने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए इस बात का भरोसा दिलाया है कि लड़की को इस मामले में इस साफ़ दिलाया जाएगा। मामले की छानबीन की जा रही है, जांच में जो कुछ भी निकलकर सामने आते है, उसके हिसाब से ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई `जाएगी।