ऊना: पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश के मैदानी जिला ऊना में अक्सर वाहन चालक रफ़्तार की सीमाएं लांघते हुए पाए जाते हैं। कई बार ऐसे चालक हादसों का शिकार हो जाते हैं, जिनसे उनकी जान तक चली जाती है। ऐसा ही एक मामला ऊना के जिला मुख्यालय के समीप समूर खुर्द में सामने आया है। जहां एक तेज रफ्तार कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से चालक की मौके पर मौत हो गई है।
सड़क हादसे में कार चालक की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार समूर खुर्द के रहने वाले रक्षित ठाकुर पुत्र शमशेर सिंह ने पुलिस को बताया कि बीते शुक्रवार देर रात जब वह अपनी स्टडी कर रहा था। इसी दौरान उसे ऊना-हमीरपुर उच्चमार्ग से लगातार हॉर्न बजाने की आवाज सुनाई दे रही थी।
जब कुछ देर बाद वह सड़क पर आया तो देखा कि एक कार हादसे का शिकार हो चुकी थी। जब वह गाड़़ी के पास पहुंचा तो देखा एक शख्स गाड़ी के अंदर है और वह बुरी तरह से घायल अवस्था में पड़ा हुआ है।
अस्पताल पहुंचने से पहले चालक की मौत
घायल शख्स को तुरंत एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल ले जाया गया, मगर वहां अस्पताल में उपस्थित चिकत्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं इस हादसे की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस की एक टीम अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। यह हादसा कैसे हुआ इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।
तेज रफ्तार माना जा रहा हादसे का कारण
मामले की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार भाटिया ने बताया कि हादसे में चालक की मौत हो गई है। मृतक चालक की पहचान अंकित ठाकुर पुत्र राकेश कुमार निवासी डरोह तहसील बंगाणा जिला ऊना के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: ब्यास में गिरी बाइक, मां-बाप ने खोया 30 वर्षीय जवान बेटा
हादसा तेज रफ़्तार के कारण होने की आशंका है। हालांकि यह सब पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान कलमबद्ध कर लिए हैं। जिसके बाद मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।