ऊना। हिमाचल प्रदेश में बनी टेढ़ी मेढ़ी सड़कों पर जरा सी लापरवाही जान पर भारी पड़ रही है। प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, जिनमें कई लोगों की मौत हो रही है। ऐसा ही एक दर्दनाक सड़क हादसा हिमाचल के ऊना जिला में आज मंगलवार देर शाम को हुआ है। इस हादसे में बाइक पर सवार दो सगे भाईयों की दर्दनाक मौत हो गई है।
ऊना जिला में कहां हुआ दर्दनाक हादसा
यह हादसा ऊना जिला मुख्यालय के साथ लगते लाल सिंगी गांव में आज मंगलवार देर शाम करीब चार बजे के बाद हुआ है। हादसे की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं इस घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : मां के खोने का दुख नहीं सह पाई बेटी, कफन डालते ही त्यागे प्राण
मौके पर हो गई दोनों भाईयों की मौत
यह हादसा बाइक के स्कूल बस की चपेट में आने से हुआ है। हादसा इतना भयंकर था कि बाइक पर सवार दोनों सगे भाईयों की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार दो सगे भाई बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। इसी दौरान जब यह लोग सिंगी गांव में पहुंचे तो अचानक से एक स्कूल बस की चपेट में आ गए, जिससे दोनों सड़क पर गिर गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : कार में छिपाई थी चरस की खेप, पुलिस से हो गया सामना- सीज हुई गाड़ी
पुलिस कर रही मामले की जांच
मृतकों की पहचान 60 वर्षीय धर्मपाल पुत्र पृथ्वी चंद व 63 वर्षीय ज्ञान चंद पुत्र पृथी चंद निवासी कोटला खुर्द के रूप में हुई है। धर्मपाल पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे, जबकि उनके बड़े भाई ज्ञान चंद राजस्व विभाग से कानूनगो के पद से रिटायर्ड हुए थे। यह हादसा कैसे हुआ, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल : 3 दिन से बंद था कमरा, अंदर जाकर देखा तो थम चुकी थी ड्राइवर की सांसें
कल होगा पोस्टमार्टम
मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि स्कूल बस की चपेट में आने से बाइक पर सवार दो सगे भाईयों की मौत हो गई है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिया है। कल बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। यह हादसा कैसे हुआ और क्या कारण रहे, इसकी जांच की जा रही है।