ऊना। हिमाचल में आए दिन महिलाओं और युवतियों के शारीरिक शोषण के मामले सामने आ रहे हैं। कभी झूठे प्यार में फंसा कर तो कभी शादी का झांसा देकर युवतियों की इज्जत को लूटा जा रहा है। ऐसा ही एक मामला अब हिमाचल के ऊना जिला से सामने आया है। यहां भी शादी का झांसा देकर एक युवक ने पांच साल तक युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए और बाद में शादी से मुकर गया।
सेना के जवान ने युवती से बनाए शारीरिक संबंध
मिली जानकारी के अनुसार ऊना जिला में एक युवती ने शादी का झांसा देकर उसके साथ पांच साल तक दुष्कर्म करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती ने जिस युवक पर यह संगीन आरोप लगाए हैं, वह भारतीय सेना का एक सिपाही है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल का यह पंचायत प्रधान कहता है- मुझे खुश कर दे- तेरा मकान बनवा दूंगा
युवती ने महिला थाना ऊना में शिकायत दर्ज कर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
शादी का किया था वादा
पुलिस को सौंपी शिकायत में युवती ने बताया कि करीब पांच साल पहले उसकी सेना के जवान के साथ दोस्ती हुई थी। यह दोस्ती प्यार में बदल गई और सेना के जवान ने उससे शादी करने की बात कही। जिसके बाद वह उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा। युवती ने बताया कि वह पिछले पांच साल से उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: घर से बिना बताए निकला शख्स, अगले दिन झील में मिला…
पांच साल तक लूटता रहा आबरू अब शादी से मुकरा
युवती का आरोप है कि जब उसने युवक और उसके घरवालों को शादी के लिए कहा तो उन्होंने एक सप्ताह का समय मांगा। लेकिन उसके बाद युवक और उसके परिजनों ने अपने फोन ही बंद कर लिए।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: 2 साल से मायके में रह रही थी महिला, हिम्मत हारी तो दुनिया छोड़ गई
वहीं युवक ने भी अब शादी करने से मना कर दिया है। जिसके चलते ही युवती ने अब पुलिस की शरण ली है। युवती ने पुलिस थाना में युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: पैदल जा रही युवती को छूने लगा सिरफिरा युवक, पार कर दी सारी हदें
पुलिस कर रही मामले की जांच
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने युवती की शिकायत पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।