ऊना। हिमाचल प्रदेश का मैदानी जिला ऊना पड़ोसी राज्य पंजाब के साथ सटा हुआ है, जिस कारण यहां अक्सर पंजाब की तरह ही आपराधिक गतिविधियां अधिक संख्या में दर्ज की जाती हैं। ताजा मामले में एक व्यक्ति ने पुलिस थाना में शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने पंजाब के एक युवक पर अपनी नाबालिग बेटी को घर से भागने के आरोप लगाए हैं।
शुक्रवार से लापता है किशोरी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिला ऊना के तहत आते पुलिस थाना गगरेट के एक गांव की किशोरी अपने घर से गायब हो गई है। मामले का खुलासा उस समय हुआ जब एक व्यक्ति ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कारवाई।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: खेत में बेसुध मिला हरियाणा का बुजुर्ग, लौट रहा था घर
पुलिस को दिए गए शिकायत पत्र में पिता द्वारा बताया गया कि, बीते शुक्रवार को उसकी बेटी घर से लापता हो गई है। उन्होंने बताया कि बेटी की उम्र महज साढ़े 16 वर्ष है।
होशियारपुर का युवक ले गया अपने साथ
शिकायत पत्र में शक जाहिर करते हुए किशोरी के पिता ने बताया कि पंजाब के होशियारपुर का रहने वाला एक युवक बेटी को बहला-फुसलाकर कर अपने साथ ले गया है। अब शिकायतकर्ता ने पुलिस से गुहार लगाई है कि, पुलिस जल्द उनकी बेटी को तलाश दे।
यह बोले DSP अंब- यहां पढ़ें
मामले की पुष्टि करते हुए DSP अंब वसूधा सूद ने बताया कि पुलिस ने शिकायत पत्र के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा पंजाब के युवक को तलाश करने के लिए टीम का गठन कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें : युवती के घर से मिली चिट्टे की खेप- साथ वाला युवक भी अरेस्ट
पुलिस गंभीरता से मामले की जांच कर रही है। DSP अंब ने आश्वासन देते हुए कहा कि पुलिस जल्द की किशोरी को तलाश कर लेगी।