सोलन। हिमाचल में कई लोग ऐसे काम कर जाते हैं, जो लोगों के लिए मिसाल बन जाते हैं। यह लोग अपनी जान की भी परवाह किए बगैर कई लोगों को नया जीवन दे जाते हैं। ऐसा ही कुछ मामला हिमाचल के सोलन जिला से सामने आया है। यहां एक युवक ने दो बच्चियों को बचाने के लिए अपना एक पैर तक गंवा दिया है। इस मामले की और युवक की बहादुरी की पूरे क्षेत्र में खासी चर्चा हो रही है।
युवक ने ट्रेन से दो बच्चियों को बचाते गंवाया एक पैर
मिली जानकारी के अनुसार सोलन जिला में एक 25 वर्षीय युवक टॉय ट्रेन की चपेट में आने से घायल हो गया और उसका एक पैर काटना पड़ा। हादसा उस समय हुआ जब युवक दो छोटी बच्चियों को बचाने का प्रयास कर रहा था। इसी बीच वह टॉय ट्रेन की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को जब अस्पताल ले जाया गया, तो वहां पर उसका एक पैर काटना पड़ा।
पीजीआई में डॉक्टरों ने काटा 25 वर्षीय युवक का पैर
युवक के परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय युवक ऋतिक सतलाइक धनटा निवासी गागना चौपाल बीते रोज सोलन के वार्ड नंबर 13 क्लीन में मौजूद था। इसी दौरान रेलवे ट्रैक पर दो छोटी छोटी बच्चियों को बचाते हुए वह टॉय ट्रेन की चपेट में आ गया। इससे ऋतिक के पूरे शरीर पर घाव हो गए और उसके दोनों पैरों पर भी गंभीर रूप से चोट आई।
सोलन के वार्ड 13 में हुआ हादसा
घायल युवक को स्थानीय लोगों ने क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसको प्राथमिक इलाज के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया। पीजीआई में चिकित्सकों ने उसके पैरों मंे आई गंभीर चोट को देखते हुए उसका एक पैर काट दिया है। युवक का इलाज पीजीआई में चल रहा है।
हादसे के कारणों का नहीं हुआ खुलासा
ऋतिक धनटा चौपाल के गगना गांव का रहने वाला है और वह सोलन के देहूघाट में एक निजी कंपनी में काम करता है। दो बच्चियों को बचाते उसने अपना एक पैर खो दिया है।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: देसी कट्टे लेकर घर में घुसे, भाई-बहन पर बरसाई अंधाधुंध गोलियां
हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह हादसा कैसे हुआ है। ऋतिक के ठीक होने के बाद ही हादसे की पूरी जानकारी मिल पाएगी।