Sunday, September 8, 2024
spot_img
Homeअपराधहिमाचल : नौशाद के फोन में थी गलत एडिट की हुई देवी-देवताओं...

हिमाचल : नौशाद के फोन में थी गलत एडिट की हुई देवी-देवताओं की फोटो

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला सामने आया है। मामले में तीन युवकों पर आरोप है कि उन्होंने हिन्दू देवी-देवताओं की कुछ तस्वीरों को अश्लील बनाकर वायरल किया है। इनमें कुछ युवक विशेष समुदाय से संबंध रखते हैं।

हिन्दू देवी-देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीरें

मिली जानकारी के अनुसारए मामला तब सामने आया जब बद्दी के भुड्ड बैरियर के पास कमल कांत को सैलून चलाने वाले की दुकान में पड़े एक फोन में हिन्दू देवी-देवताओं की अश्लील तस्वीरें दिखी।

यह भी पढ़ें : शातिरों ने महिला डॉक्टर से ठगे 4 लाख रुपए, बाद में दी धमकी

इसके बाद सबसे पहले कमल कांत ने इस बात की जानकारी मलपुर पंचायत की प्रधान सरोज देवी को दी। कमल कांत ने उन्हें बताया कि भुडड बैरियर के पास नौशाद नाई का काम करता है। वह उसके पास बाल कटवाने गया था। इस दौरान उसने दुकान में नौशाद को कुछ अन्य लड़कों के साथ मैसेंजर ग्रुप में हिन्दू देवी-देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीरें देखते हुए देखा।

फेसबुक ग्रुप में की गई शेयर

वहीं, सूचना मिलते ही प्रधान सरोज देवी ने युवकों से बातचीत की और फिर पूरा मामला पुलिस को बताया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में युवकों ने बताया कि उन्हें यह फोटो फेसबुक मैसेंजर से मिले हैं और उन्होंने ये फोटो आगे कहीं नहीं भेजे हैं। पुलिस जांच में पता चला है कि जिस ग्रुप में यह फोटो वायरल हो रही है, उसमें 300 से अधिक फॉलोअर्स हैं और यह ग्रुप एक लड़की के नाम से बनाया गया है।

यह भी पढ़ें : ट्रक की चपेट में आया मजदूर, नहीं बच पाई जान

उधर, प्राथमिक जांच में पुलिस ने पाया कि जिस ग्रुप से हिन्दू देवी-देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीरें भेजी गई हैं उस ग्रुप से लगभग 300 लोग जुड़े हुए हैं। ग्रुप में लिखा कंटेंट पंजाबी व बंगाली भाषा में है। पुलिस द्वारा मामले में गंभीरता से संज्ञान लेते हुए ग्रुप के कंटेट की गहनता से जांच करवाई जा रही है।

हिरासत में यूपी के तीन युवक

सोलन पुलिस ने इस मामले में उत्तर प्रदेश के तीन युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने तीनों युवकों अमन, नौशाद और संजीव के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments