Tuesday, November 5, 2024
spot_img
Homeअपराधहिमाचल: चाय की दुकान को बना रखा था मयखाना, मिला शराब का...

हिमाचल: चाय की दुकान को बना रखा था मयखाना, मिला शराब का बड़ा जखीरा

सोलन। हिमाचल में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के ऐलान के बाद पुलिस अब तक करोड़ों की शराब जब्त कर चुकी है। चुनावों के शोर के बीच अवैध रूप से शराब का कारोबार भी बढ़ने लगता है। ऐसा ही एक मामला अब हिमाचल के सोलन जिला से सामने आया है। यहां एक शख्स चाय की आड़ में शराब बेच रहा था। पुलिस ने दबिश देकर यहां से भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी है।

चाय मिठाई की दुकान में अवैध शराब की खेप बरामद

यह चौंकाने वाला मामला सोलन जिला से सामने आया है। पुलिस ने दाड़लाघाट क्षेत्र के मांगू बाजार में एक चाय व मिठाई की दुकान चलाने वाला दुकानदार से देसी और अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद किया है। पुलिस को दुकान से कुल 258 बोतलें शराब मिली हैं।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: बहन के घर से लापता हुई महिला, 6 माह से नहीं गई थी ससुराल

दुकान से 250 बोतल शराब पकड़ी

दरअसल दाड़लाघाट पुलिस थाना की टीम कोे गुप्त सूचना मिली थी कि मांगू बाजार में चाय व मिठाई की दुकान चलाने वाला दुकानदार देसी व अंग्रेजी शराब का अवैध धंधा करता है। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुकान पर दबिश दी और 21 पेटी देसी मार्का शराब बरामद की। इसमें छह बोतलें खुली गत्ता पेटी में थी यानी पुलिस को मौके से 258 बोतलें अवैध शराब मिली।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: दोस्तों के सामने ही नदी में डूब गया युवक, घूमने आए थे 3 यार

आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज हैं दो मामले

पुलिस ने दुकानदार को हिरासत में ले लिया है। आरोपी की पहचान 49 वर्षीय बृज लाल पुत्र देवी राम निवासी गांव मांगूए तहसील अर्की के रूप में हुई है। शराब के बारे में बृज लाल पुलिस को कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया। जिसके चलत पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: माता-पिता को अकेला छोड़ गया 20 वर्षीय युवक, सिर पर लगा था पत्थर

बताया जा रहा है कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही शराब तस्करी और मारपीट के दो मामले दर्ज हैं। दाड़लाघाट पुलिस के इस कदम से समाज में भरोसा बढ़ा है। लोगों में आत्म.विश्वास और सुरक्षा की भावना उत्पन्न हो रही है। ऐसे कदम से ही समाज में अपराध को रोका जा सकता है और सुरक्षित वातावरण स्थापित किया जा सकता है।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments