सोलन। देवभूमि कहे जाने वाले हिमाचल में अब रिश्तों ही एहमियत खत्म होती जा रही है। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के सोलन जिला से सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी बुआ के लड़के (भाई) से हुई मामूली कहा सुनी के बाद उसकी योजना बनाकर हत्या कर दी। युवक ने बुआ के लड़के को उसकी बाइक समेत टक्कर मार कर नदी में गिरा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं इस हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
भाई ने भाई की कर दी हत्या
मिल रही जानकारी के अनुसार, जिला सोलन के तहत आती ग्राम पंचायत बगलैहड के शेरावाली गांव के एक युवक ने अपनी ही बुआ के बेटे (भाई) को मौत के घाट उतार दिया। हत्या का यह मामला 11 अप्रैल का बताया जा रहा है। जब एक साथ मिलकर चार दोस्त ननिहाल गए हुए थे। बताया जा रहा है कि ननिहाल में मामा के लड़के की अपनी बुआ के लड़के के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।
मामूली कहासुनी के बाद रचा हत्या का षडयंत्र
इस कहासुनी के बाद मामा के लड़के ने बुआ के लड़के (भाई) को मारने का प्लान बनाया और उनकी एक बाइक को आग लगा दी। जह बुआ के लड़का अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ दूसरी बाइक पर घर के लिए निकला तो मामा के लड़के ने अपने साथियों के साथ मिलकर बगलैहड नदी के पुल पर जाकर अपनी बुआ के लड़के की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
एक बाइक को लगाई आग, दूसरी को मारी टक्कर
इस टक्कर से बाइक पर सवार बुआ का लड़का (भाई) और उसके तीनों दोस्त बाइक समेत नदी के पास नीचे गिर गए और बुरी तरह से घायल हो गए। यह सभी सारी रात घायल अवस्था में वहीं तड़पते रहे। लेकिन इन्हें किसी ने अस्पताल नहीं पहुंचाया। सुबह किसी ने इस हादसे की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चारों घायलों को नालागढ़ के सिविल अस्पताल पहुंचाया।
पीजीआई में तोड़ा दम
यहां सुखविंदर नाम के युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे पीजीआई रेफर कर दिया। लेकिन पीजीआई में इलाज के दौरान सुखविंदर की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: बैक होती जीप और चट्टान के बीच दब गया युवक, नहीं बची जान
युवक की मौत के बाद पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मृतक युवक के परिजन भाई जोगिंदर सिंहए पिता हरनेक सिंह ने बताया कि मृतक के मामा के बेटे ने प्री प्लान करके मौत के घाट उतारा है।