Sunday, September 15, 2024
spot_img
Homeअपराधहिमाचल: पति ने कबूला- मैंने ही घों.ट दिया था अपनी पत्नी का...

हिमाचल: पति ने कबूला- मैंने ही घों.ट दिया था अपनी पत्नी का गला, अब सजा पक्की

Husband Murdered Wife: सोलन। हिमाचल के सोलन जिला में एक महिला की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया था। पुलिस जांच में मृतका के शरीर पर चोट और खरोंचों के निशान पाए गए थे। जिसके बाद पुलिस ने मृतक महिला के मायका पक्ष की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर पति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। अब इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पूछताछ में पति ने कबूल किया है कि उसने ही पत्नी की गला दबा कर हत्या की थी।

पति ने गला दबा कर की पत्नी की हत्या

मामले की जानकारी देते हुए एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि महिला की मौत को लेकर उसके पति को हिरासत में लिया गया था। पति से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

आरोपी ने बताया कि किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहसबाजी हुई थी, जो बाद में हाथापाई में बदल गई। गुस्से में उसने अपनी पत्नी का गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गईं।

मायका पक्ष की शिकायत पर आरोपी पति गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार सोलन जिला के सपरून के कलीन में एक महिला रश्मि देवी पत्नी अश्वनी कुमार को बीते रोज 13 अप्रैल 2024 को सोलन अस्पताल लाया गया था। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला की मौत हो चुकी थी। अस्पताल प्रबंधन ने मामले की सूचना पुलिस को दी।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: महिला के श.व पर मिले चोट और खरोंचों के निशान, पति गिरफ्तार

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उत्तर प्रदेश के बिजनौर में मृतका के मायका पक्ष को सूचना दी। आज यानी रविवार को पुलिस मायका पक्ष की मौजूदगी में शव की जांच की।

मृतका के शरीर पर मिले थे चोट के निशान

शव की जांच करने पर मृतका के शरीर पर चोट और गले पर खरोंचों के निशान पाए गए। जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर शव को आईजीएमसी शिमला में पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं दूसरी तरफ मृतक रश्मि के भाई ने अपने जीजा (मृतक महिला के पति) पर उसकी बहन की हत्या के आरोप लगाए और अपने बयान दर्ज करवाए।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: अकेले सब्जी काट रही थी महिला, तभी आ धमका टिंकू और लूट ली आवरू

मायका पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मृतका के पति अश्विनी कुमार को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की। पुलिस की सख्ती में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और बताया कि उसने पत्नी से झगड़ा होने के बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments