शिमला। हिमाचल की बेटियां शारीरिक रूप से कितनी मजबूत होती हैं, इसका उदाहरण प्रदेश की बेटी बलजीत कौर ने दे दिया है। बलजीत कौर ने अब एक और चोटी को फतह कर अपनी उपलब्धियों की लिस्ट को लंबा कर लिया है। बलजीत कौर ने नेपाल की चर्चित चोटी लोबुशे की सफलतापूर्वक चढ़ाई पूरी की है। इसकी जानकारी खुद बलजीत कौर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से दी है।
बलजीत कौर ने फतह की लोबुशे चोटी
बलजीत कौर ने लिखा है कि आप सब की दुआओं और प्यार से उसने यह चोटी फतह की है। इस माउंट लोबुशे ईस्ट चोटी की ऊंचाई 6119 मीटर है। बलजीत कौर नेपाली समयानुसार सुबह 9 बजकर40 मिनट पर इस चोटी पर पहुंची। बलजीत कौर के साथ कर्मा शेरपा भी इस अभियान में उनके साथ रहे।
एक माह के भीतर चढ़ चुकी है पांच चोटियां
सोलन जिला के ममलीग गांव की रहने वाली बलजीत कौर अब बहुत सारी चोटियों को फतह कर चुकी है। बलजीत कौर के नाम कई उपलब्धियां हैं। बलजीत कौर ने एक माह के भीतर ही साल 2022 में लगातार पांच चोटियों की चढ़ाई की थी।
यह भी पढ़ें : सुधीर बनाम जग्गी: उपप्रधान से लेकर MLA के टिकट तक का सफ़र- एक नजर
ऐसा करने वाली वह पूरे भारतवर्ष की पहली महिला बन गई थी। बलजीत कौर ने एक माह में आठ हजार मीटर से ऊंची पांच चोटियों को फतह किया था। जिसमें माउंट अनपूर्णा, माउंट कंचनजंगा, माउंट एवरेस्ट, माउंट लोतसे और माउंट मकालू शामिल हैं।
माउंट अन्नापूर्णा की चढ़ाई के दौरान हुई थी लापता
बता दें कि बलजीत कौर बिना ऑक्सीजन स्पोर्ट के 8 हजार मीटर से ऊपर की ऊंचाई की चढ़ाई कर चुकी हैं। हालांकिए 2023 में माउंट अन्नापूर्णा की चढ़ाई के दौरान बलजीत कौर लापता हो गई थी और उनकी मौत की खबर भी फैल गई थी। लेकिन 48 घंटे बाद ही उसके जिंदा होने की सूचना मिली थी। उसके बाद अब बलजीत कौर ने लाबुशे चोटी को फतेह किया है।
यह भी पढ़ें: बीकॉम पास हिमाचल की पहली निजी बस चालक नैन्सी, सवारियां भर रूट पर निकली
बता दें कि सोलन के ममलीग की रहने वाली हैं बलजीत कौर के पिता एचआरटीसी में चालक रहे हैं। बलजीत कौर की इस उपलब्धि से उसके परिजन काफी खुश हैं।