सोलन। हिमाचल में हादसों का सिलसिला कम नहीं हो रहा है। आए दिन हो रहे इन हादसों में कई लोगों की जान जा रही है। ज्यादातर मामलों में युवा वर्ग इन हादसों में अपनी जान गंवा रहे हैं।
युवकों की मौत से उनके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट रहा है। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के सोलन जिला से सामने आया है। यहां एक युवक का शव मिला है। यह युवक घर से बाइक लेकर निकला था और दो दिन से घर नहीं आया था।
17 मई को घर से गया था, आज मिला शव
मिली जानकारी के अनुसार सोलन जिला के औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला में एक युवक का शव मिला है। मृतक युवक मात्र 26 साल का था और कुछ दिनों से बीमार चल रहा था। 17 मई को वह घर से बाइक लेकर निकला था, लेकिन उसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा। आज रविवार को दो दिन बाद युवक का झाड़ियों में शव मिला है।
26 साल के युवक की मौत से सदमें में माता पिता
मृतक युवक की पहचान 26 वर्षीय विशाल निवासी थाने गांव बद्दी तहसील जिला सोलन के रूप् में हुई है। विशाल का शव बद्दी घरेड़ मार्ग पर अबोट कंपनी के पास मिला है।
यह भी पढ़ें: 34 साल की शादी पर आशिकी भारी: प्रेमी ने पति के पेट में घुसा दी कांच की बोतल
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दिए बयान में परिजनों ने बताया कि विशाल कुछ दिनों से बीमार था।
कुछ दिनों से बीमार था विशाल
विशाल को पिछले कुछ दिनों से रोजाना शाम के समय बुखार आ रहा था। जिसके चलते तीन दिन पहले उसकी माता उसे हरियाणा के पिंजौर से दवाई दिला कर लाई थी। 17 मई को विशाल बाइक लेकर घर से निकला था। लेकिन उसके बाद घर नहीं लौटा। परिजनों ने अपने स्तर पर उसकी काफी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।
आज ही दर्ज करवाई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
विशाल के पिता नीटू ने आज रविवार को ही बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाना में दर्ज करवाई थी। वहीं परिजन खुद भी बेटे की तलाश में जुटे हुए थे।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: मां-बाप का अकेला छोड़ गया 28 साल का बेटा, दोस्त के घर में गई जान
इसी बीच परिजनों को आज रविवार को घरेड़ मार्ग पर विशाल की बाइक दिखी। जब उन्होंने आसपास झाड़ियों में देखा तो विशाल का शव बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी खजाना राम ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।