Sunday, September 8, 2024
spot_img
Homeअपराधहिमाचल: खेत में बिछा दी करंट की तार, सिंचाई करने गया शख्स...

हिमाचल: खेत में बिछा दी करंट की तार, सिंचाई करने गया शख्स स्वर्ग सिधारा

सोलन। हिमाचल में कई हादसे हो रहे हैं। कभी अनजाने में तो जानबूझ कर लोग इन हादसों में अपनी जान गंवा रहे हैं। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल के सोलन जिला में बीती रात को हुआ है।

यहां अपने खेतों में सिंचाई करने गए शख्स की करंट लगने से मौत हो गई है। व्यक्ति के खेत में किसी ने करंट गुजरती तार बिछाई थी। मामले में मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

सोलन के अर्की से सामने आया मामला

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा सोलन जिला के तहत आते अर्की पुलिस थाना के चम्यावल गांव में हुआ है। पुलिस को सौंपी शिकायत में मृतक की पत्नी रमा वर्मा ने बताया कि उसका पति वीरेंद्र कुमार रात को सुझाईला स्थित अपने खेतों में सिंचाई करने गए थे। खेत से उन्होंने पत्नी को फोन किया और बताया कि उनके खेत में किसी ने तार बिछाई है।

पत्नी को दे रहा था खेत में बिछी तारों की जानकारी

वीरेंद्र पत्नी को करंट के बारे में जानकारी दे ही रहा था कि अचानक जोर से चीख मारी और पत्नी से उसकी बातचीत बंद हो गई। इसी बीच वीरेंद्र की पत्नी ने फोन कर नगीन चंद से आग्रह किया कि मौके पर जाकर उनके पति के बारे में पता करें। नगीन चंद जब कुछ अन्य ग्रामीणों को लेकर खेत पर पहुंचा तो वीरेंद्र औंधे मुंह गिरा हुआ था और उसके दोनों बाजू बुरी तरह से झुलसे हुए थे।

करंट लगने से व्यक्ति की मौत

वीरेंद्र को देख कर साफ पता चल रहा था कि उसकी करंट लगने से मौत हुई है। वीरेंद्र की पत्नी रमा देवी ने बताया कि उनके खेत के साथ ही जीत राम पुत्र अच्छरू राम निवासी सुझाईला के खेत भी हैं।

यह भी पढ़ें:  निजी होटल में देह व्यापार के बाद खोल दिया कैसीनों, सट्टेबाजी करते कई धरे

रमा के अनुसार जीत राम को पहले से पता था कि वीरेंद्र आज सिंचाई करने आएगा। ऐसे में उसी ने खेत में तार बिछाई और उसमें करंट लगा लिया। जिससे उसकी पति की मौत हो गई।

पत्नी की शिकायत पर मामला दर्ज

वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक वीरेंद्र की पत्नी की शिकायत पर आरोपी जीत राम के खिलाफ आईपीसी की धारा.304 के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

मामले की पुष्टि करते हुए एसपी गौरव सिंह ने बताया कि जीत राम द्वारा खेत में लगाई गई बिजली की तारों के करंट की चपेट में आने से वीरेंद्र कुमार की मृत्यु हुई है। उन्होंने बताया कि वीरेंद्र का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

https://www.facebook.com/news4himalayans

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments