सोलन। हिमाचल प्रदेश में आत्महत्या करने के मामले आए दिन रिपोर्ट किए जा रहे हैं। कई बार तो आत्महत्या की वजह तक सामने नहीं आती है। इसी कड़ी में एक अन्य मामला प्रदेश के जिला सोलन से सामने आया है। बताया गया है कि यहां एक शख्स ने फंदे से लटककर अपनी जान दे दी है। शख्स ने ऐसा क्यों, किया इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।
लोहे की ग्रिल से फंदा बनाकर दी जान
प्राप्त जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के तहत आते कंडाघाट क्षेत्र में एक शख्स ने सुसाइड किया है। आत्महत्या करने वाला शख्स किराए के मकान में रहता था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल के ट्रक ड्राइवर बना करोड़पति: 59 लगाकर जीते 1 करोड़ रुपए
स्थानीय लोगों ने किराए के कमरे के बाहर सीढ़ियों के साथ लगी लोहे की ग्रिल के साथ व्यक्ति को लटके देखा तो, इस बाबत पुलिस को सूचित किया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: 13 साल की बच्ची को घर से उठाया, करवाना चाहते हैं शादी, जानें
सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। जिसके बाद पुलिस ने कमरे में सो रहे मृतक के बेटे को जगाकर घटना की जानकारी दी।
मृतक व्यक्ति की पहचान
मृतक की पहचान दलीप पुत्र ओम प्रकाश उम्र 37 साल के रूप में हुई है। दलीप कंडाघाट के तहत आते गांव दोलग का रहने वाला था। उधर, मामले कि पुष्टि करते हुए एसपी गौरव ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मौजूदगी में शख्स को फंदे से नीचे उतारा।
मौत के असली कारणों का नहीं हुआ खुलासा
एसपी ने बताया कि व्यक्ति ने अपने काले चैकदार परने का फंदा बनाकर उसे लोहे की सीढ़ियों पर लगी ग्रिल से बांध कर उससे फंदा लगाया। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन भेज दिया। पुलिस ने बयान कलमबद्ध कर मामला कर लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।