सिरमौर। हिमाचल में भीषण गर्मी पड़ना शुरू हो गई है। गर्मी से राहत पाने के लिए लोग अब नदी नालों और खड्डों में नहाने उतर रहे हैं। लेकिन कई बार नदियों में नहाना जोखिम भरा हो जाता है और कई लोगों की डूबने से मौत हो जाती है। ऐसा ही एक मामला हिमाचल के सिरमौर जिला के श्री रेणुका झील से सामने आया है। यहां एक व्यक्ति की झील में डूबने से मौत की आंशका है।
श्री रेणुका झील में डूबा शख्स
मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति की श्री रेणुका झील में डूबने की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और लापता व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के जवान श्री रेणुका झील के किनारे किनारे घूम कर लापता को ढूंढ रहे हैं। हालांकि अभी तक यह खुलासा नहीं हुआ है कि झील में डूबने वाला शख्स कौन है और कहां से आया था।
झील में डूबे शख्स की तलाश में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि आज यानी शनिवार सुबह एक व्यक्ति के झील में डूबने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच की तो झील किनारे कपड़े और जूते मिले। व्यक्ति के इन कपड़ों में किसी तरह का कोई पहचान पत्र नहीं मिला है। जिससे यह पता नहीं चल पाया है कि झील में डूबने वाला शख्स कौन है।
यह भी पढ़ें : राजीव बिंदल के साथ फोटो टीचर को पड़ी महंगी: वायरल होने के बाद किया सस्पेंड
झील में डूबे शख्स की नहीं हुई पहचान
मामले की पुष्टि करते हुए संगड़ाह के डीएसपी मुकेश कुमार डढवाल ने बताया कि अभी तक झील से कोई शव नहीं मिला है। ना ही नदी में डूबे या लापता शख्स की कोई पहचान हो पाई है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल का अनुराग जन्मदिन मनाने गया था उत्तराखंड: नदी में डूब गया
पुलिस के पास किसी भी शख्स के लापता होने की रिपोर्ट भी दर्ज नहीं हुई है। ऐसे में लापता की शिनाख्त करना मुश्किल हो रहा है। लापता की तलाश के लिए सेना के गोताखोरों को बुलाने के लिए आवेदन कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें : आप HRTC के हो इसलिए लिफ्ट दे दी: फिर नशा देकर कंडक्टर से लूटे 25 हजार
सेना के गोताखोर बुलाए
सेना के गोताखोरों के आने के बाद झील के अंदर जाकर लापता की तलाश की जाएगी। इस समय पुलिस के जवान झील के चारों ओर लापता शख्स की तलाश कर रहे हैं। डीएसपी मुकेश ने बताया कि अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं हुआ है कि डूबने वाला शख्स नहाते हुए डूबा है,या कोई अन्य कारण है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।