Wednesday, December 4, 2024
spot_img
Homeहादसाहिमाचल: बिजली ठीक करते लाइनमैन को लगा करंट, मौके पर स्वर्ग सिधारा

हिमाचल: बिजली ठीक करते लाइनमैन को लगा करंट, मौके पर स्वर्ग सिधारा

नाहन। हिमाचल में आए दिन हादसे हो रहे हैं। इन हादसों में कई लोगों की जान जा रही है। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल के सिरमौर जिला में हुआ है। यहां एक बिजली विभाग के कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई है। मामला सिरमौर जिला के उपमंडल शिलाई से सामने आया है। मृतक बिजली बोर्ड (Electricity Board) में लाइनमैन के पद पर कार्यरत था। लाइनमैन की मौत से उसके घर में मातम पसर गया है।

शिलाई में करंट लगने से बिजली बोर्ड के कर्मी की मौत

मिली जानकारी के अनुसार शिलाई में बिजली बोर्ड का लाइनमैन बिजली की लाइन ठीक करते करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने से लाइनमैन बुरी तरह से झुलस गया, जिसकी मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही शिलाई पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।

बिजली बोर्ड में लाइनमैन के पद पर था तैनात

बिजली बोर्ड में कार्यरत मृतक लाइनमैन की पहचान जगत सिंह निवासी पनोग के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि लाइनमैन जगत सिंह शुक्रवार को रास्त तांदियो में बिजली लाइन ठीक करने का काम कर रहा था।

इसी बीच अचानक से उसे ट्रांसफार्मर से करंट लग गया। करंट लगने से जगत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद उसके साथियों ने इसकी सूचना बिजली बोर्ड के अधिकारियों और पुलिस को दी।

पुलिस कर रही मामले की जांच

सूचना मिलने पर शिलाई की रोनहाट पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल शिलाई भिजवाया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: खेलने गया था 19 साल का दीपक, ITI की तीसरी मंजिल से नीचे गिरा

वहीं मामले की पुष्टि करते हुए पांवटा साहिब की डीएसपी अदिति सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस संदर्भ में केस दर्ज कर लिया है और मामले में जांच जारी है। बता दें कि लाइनमैन की मौत की खबर मिलते ही उसके घर में भी मातम पसर गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

https://www.facebook.com/news4himalayans

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments