सिरमौर। हिमाचल में बिजली का करंट लगने से एक कर्मचारी की मौत की खबर सामने आ रही है। कर्मचारी को एचटी लाइन से करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई। यह हादसा हिमाचल के सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब में हुआ है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आगामी जांच शुरू कर दी है।
एचटी लाइन की चपेट में आया युवक
मिली जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के भूपपुर क्षेत्र में फाइबर लाइन का कार्य करते एक कर्मचारी को वहीं से गुजर रही एचटी लाइन से करंट लग गया। करंट लगने से कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गया। गंभीर हालत में कर्मचारी को उसके अन्य साथियों ने सिविल अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया। जहां उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : हिमाचल: खाई में गिरा टिप्पर, नहीं बच पाई चालक की जान
काम करते अचानक एचटी लाइन से लग गया हाथ
बताया जा रहा है कि मृतक कर्मचारी जिओ फाइबर कंपनी का कर्मचारी था। मृतक व्यक्ति की पहचान 21 वर्षीय विक्की पुत्र पवन कुमार निवासी गांव मुखाली डाकघर चौगाम करनाल हरियाणा के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें : 800 फीट नीचे लुढ़की जीप-उड़े परखच्चे, नहीं बचा ड्राइवर
विक्की भूपपुर क्षेत्र में जिओ फाइबर लाइन का काम कर रहा था। विक्की सीढ़ी पर चढ़कर लाइन डाल रहा था, जबकि दूसरे कर्मचारी साथी ने सीढ़ी को पकड़ कर रखा था।
अस्पताल पहुंचने से पहले हो गई मौत
इसी बीच काम करते हुए विक्की का हाथ पास से गुजर रही एचटी लाइन की तार से लग गया और उसे जोरदार करंट का झटका लगा। करंट लगने से विक्की नीचे जमीन पर गिर पड़ा। घायल को उसके साथियों ने सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया। जहां मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: एक साथ गहरी खाई में गिरे चचेरे भाई, एक भी नहीं बचा
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों को भी सूचित कर दिया है। उनके आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।