सोलन। बाहरी राज्यों के लोग जब हिमाचल घूमने आते हैं, तो यहां के नदियों और झरनों को देख कर निहाल हो जाते हैं। कई बार यह लोग अपने आप पर काबू नहीं कर पाते हैं और यहां की शांत दिखने वाली नदियों में नहाने के लिए उतर जाते हैं। इन नदियों की गहराई का अंदाजा ना होने के चलते कई लोग इनमें डूब जाते हैं। ऐसा ही एक हादसा हिमाचल के सोलन जिला से सामने आया है।
गिरी नदी में डूबने से युवक की मौत
हिमाचल के सोलन और सिरमौर सीमा पर करगाणू में गिरी नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है। मृतक युवक अपने दोस्तों (यार) के साथ इस नदी में नहाने उतरा था और गहरे पानी में चला गया, जिससे वह नदी में डूब गया। मृतक युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: बहन के घर से लापता हुई महिला, 6 माह से नहीं गई थी ससुराल
चंडीगढ़ से हिमाचल घूमने आए थे तीन दोस्त
बताया जा रहा है कि तीन यार चंडीगढ़ से हिमाचल घूमने आए थे। यहां पर जब युवक करगाणू में पहुंचे तो गर्मी से निजात पाने के लिए गिरी नदी में नहाने उतर गए।
यह भी पढ़ें: स्कॉर्पियो की टक्कर के बाद उठ ना सके शिक्षक खजान सिंह- पसरा मातम
इसी दौरान एक युवक नदी की तेज लहरों में फंस गया और डूबने लगा। उसके दोस्तों के चिल्लाने पर स्थानीय लोग एकत्रित हो गए और डूबते युवक को पानी से बाहर निकाला। लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।
स्थानीय लोगों ने नदी से निकाला डूबा युवक
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मृतक युवक के दोस्तों और स्थानीय लोगों के बयान दर्ज किए हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल की सीमा पर लुढ़की पिकअप: घर लौट रहे थे चार लोग
स्थानीय लोगों की मानें तो उन्होंने इन युवकों को नदी में नहाने से मना किया था। लेकिन यह युवक नहीं मानें और नदी में नहाने के लिए चले गए। इसी बीच यह हादसा हो गया।
पुलिस कर रही मामले की जांच
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी सिरमौर योगेश रोल्टा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और आगामी जांच की जा रही है।