सिरमौर। हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी के बढ़ते मामलों के बीच सूबे के सिरमौर जिले की नाहन पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने यहां पर 23 साल के एक नशा तस्कर को अरेस्ट किया है, जिसके पास से लाखों रुपए का चिट्टा, हजारों रुपए कैश और सोने की चेन बरामद हुई है।
ये रही आरोपी तस्कर की पहचान
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सम्राट चौहान उर्फ़ वासु बताया गया है। आरोपी सम्राट का घर गैस गोदाम के पास पड़ता है, जहां पर पुलिस ने दबिश देकर उसे अरेस्ट किया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को इस बात की गुप्त सूचना मिली हुई थी कि वह नशा तस्करी के धंधे से जुड़ा हुआ है।
यह भी पढ़ें: दोस्त की शादी में जा रहा: कहकर हिमाचल आया युवक अरेस्ट, मिली हेरोइन
6 लाख का तो सिर्फ चिट्टा ही मिला
ऐसे में लंबे वक्त से पुलिस ने उसपर नजर गड़ा रखी थी। इस बीच सोमवार को देर शाम पुलिस ने पूरे प्लान के साथ उसके घर में दबिश दे दी। जहां से उन्हें 110।5 ग्राम चिट्टा, 37,270 रुपए कैश और सोने की चेन मिली। बरामद किए गए चिट्टे की कीमत ही 6 लाख रुपए के आसपास आंकी जा रही है।
जांच में जुटी पुलिस
बरामद हुए नशे को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया है। अब पुलिस द्वारा यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि उसके पास नशे की इतनी बड़ी खेप पहुंची कैसे और वह किन लोगों को इस सफ़ेद जहर की सप्प्लाई करने वाला था।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: गाड़ी के टायर के नीचे आया 36 वर्षीय युवक, मां-बाप ने खोया बेटा
पहली बार पुलिस की पकड़ में आया आरोपी
मामले की पुष्टि एसपी रमन कुमार मीणा के द्वारा की गई है। उन्होंने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को 7 दिन की रिमांड पर लिया गया है और अब उससे पूछताछ कर उसके साथियों की तलाश में पुलिस की टीमें जुट गई है। हालांकि, उन्होंने यह भी साफ़ किया है कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में कोई भी मामला दर्ज होने की सूचना अबतक नहीं मिली है।