नाहन। सरकारी स्कूलों में छात्रों को पीटने पर रोक है। बावजूद इसके कई सरकारी स्कूलों मंे शिक्षकों द्वारा छात्रों की बेरहमी से पिटाई के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला अब हिमाचल के सिरमौर जिला से सामने आया है। यहां सरकारी प्राथमिक पाठशाला में एक पांचवी कक्षा के छात्र की शिक्षक ने बेरहमी से पिटाई कर दी। अब यह मामला पुलिस के पास पहुंच गया है।
प्राथमिक पाठशाला मोगीनंद से सामने आया मामला
मिली जानकारी के अनुसार सिरमौर जिला के नाहन विकासखंड के तहत आती प्राथमिक पाठशाला मोगीनंद में एक शिक्षक ने पांचवी कक्षा के 10 वर्षीय छात्र की बेरहमी से पीटाई कर दी। शिक्षक द्वारा पीटाई के निशान भी छात्र के चेहरे पर दिख रहे हैं। परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस थाना कालाअंब में दर्ज करवाई है।
पांचवी कक्षा के छात्र की शिक्षक ने की बेरहमी से पिटाई
जानकारी देते हुए मोगीनंद के रहने वाले गुरमीत सिंह ने बताया कि उनका बेटा पांचवी कक्षा में पढ़ता है। पाठशाला में शिक्षक अकरम ने आज यानी गुरुवारको उनके बेटे की बेरहमी से पिटाई कर दी। उन्होंने पुलिस से इस मामले की जांच करने और आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है।
ईंट गिरने से गुस्साए शिक्षक ने पीटा छात्र
परिजनों ने बताया कि स्कूल में उनके बेटे से ईंट गिर गई थी। जिससे शिक्षक इतना गुस्सा हो गए उन्होंने पहले तो बच्चे को डांटना शुरू कर दिया और उसके बाद बच्चे पर थप्पड़ जड़ दिए।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: अनलोड करते गहरी खाई में गिरा टिप्पर, चालक सहित दो थे सवार
पिता गुरमीत सिंह ने बताया जैसे ही उनका बेटा स्कूल से घर पहुंचा तो उसने सारी बात बताई। जिसके बाद वह बेटे को लेकर कालाअंब थाना पहुंचे। पुलिस ने बच्चे को मेडिकल कॉलेज के लिए नाहन भेज दिया।
पुलिस कर रही मामले की जांच
गुरमीत सिंह ने बताया कि वह बच्चे का मेडिकल करवाने के लिए अस्पताल में करीब पांच घंटे तक परेशान होते रहे। उन्होंने पुलिस से इस मामले में आगामी कार्रवाई करने और आरोपी शिक्षक के खिलाफ जांच की मांग की है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: सरकारी स्कूल के शौचालय की गिरी दीवार, चार मासूम चपेट में आए
मामले की पुष्टि करते हुए कालाअंब पुलिस ने बताया कि बच्चे की पिटाई की शिकायत दर्ज की गई है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद इस मामले में आगामी कार्रवाई कीजाएगी। पुलिस ने शिक्षक को भी तलब किया है।