Friday, December 13, 2024
spot_img
Homeहादसाहिमाचल: मां-बाप ने खो दिया पांच साल का मासूम बेटा, आवारा कुत्ते...

हिमाचल: मां-बाप ने खो दिया पांच साल का मासूम बेटा, आवारा कुत्ते ने नोच लिया था चेहरा

संगड़ाह (सिरमौर)। हिमाचल के सिरमौर जिला से एक दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक परिवार ने अपने पांच साल के मासूम को खो दिया है। बेटे की मौत से जहां परिजनों को गहरा सदमा लगा है। वहीं ग्रामीणों का गुस्सा भी सातवें आसमान पर पहुंच गया है। बच्चे को एक आवारा कुत्ते के काट लिया था। इस घटना के 19 दिन बाद मासूम की मौत हो गई।

पांच साल के मासूम की मौत

दरअसल पांच साल के बच्चे की बीते रोज रविवार को डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान पांच वर्षीय अमन पुत्र सुरत सिंह निवासी गांव कुफर उपमंडल संगड़ाह जिला सिरमौर के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे डेड हाउस में रखवाया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल : गहरी खाई में गिरी कार, 18 महीने का बच्चा और मां थे सवार

आवारा कुत्ते ने नोच लिया था चेहरा

बताया जा रहा है कि 16 अक्तूबर को पांच वर्षीय अमन पर एक आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया था। इस कुत्ते ने अमन के चेहरे को बुरी तरह से नोच दिया था। जिससे उसके चेहरे पर गंभीर चोटें आ गई थीं। घायल अमन को परिजन तुरंत ही इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उपचार के बाद अमन लगभग ठीक हो गया और उसे घर भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें : खाई में गिरी बस ने दिए कभी न भूलने वाले जख्म- 38 लोगों की थम गई सांसे

नाहन मेडिकल कॉलेज में तोड़ा दम

परिजनों के अनुसार दो दिन पहले शनिवार दोपहर को अमन घर में खेल रहा था। इसी बीच अचानक अमन की तबीयत बिगड़ने लगी और उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी। जिसके चलते परिजन उसे इलाज के लिए संगड़ाह अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने अमन को नाहन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में पंजाब की तीन महिलाएं गिरफ्तार, चला रही थी चेन-स्नेचिंग का गैंग

आज परिजनों को सौंपा बच्चे का शव

बताया जा रहा है कि बीते रोज रविवार दोपहर बाद नाहन मेडिकल कॉलेज में अमन की उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए डेड हाउस में रख दिया। वहीं आज सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद अमन के शव को परिजनांे को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल में भूकंप, तीन बार डोली धरती, क्या आपने महसूस किए झटके

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

पांच साल के मासूम अमन की मौत से जहां पूरा परिवार सदमे में है। वहीं गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है। इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि आवारा कुत्तों के आतंक से एक परिवार ने अपना मासूम बेटा खो दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इन आवारा कुत्तों से निजात दिलाने की मांग उठाई है।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments