शिमला। हिमाचल में आए दिन युवाओं की कभी सड़क हादसों में तो कभी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो रही है। युवाओं की मौत से उनके माता पिता को गहरा सदमा लगता है। ऐसे ही एक युवक की हिमाचल की राजधानी शिमला में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना है। युवक का शव एक खाई से बरामद हुआ है। युवक खाई में कैसे पहुंचा इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। अजय अभी अविवाहित था।
यूपी के युवक का शिमला में मिला शव
मिली जानकारी के अनुसार युवक उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिला का रहने वाला था और हिमाचल में रहता था। बताया जा रहा है कि युवक शिमला के कोटखाई में कारपेंटर का काम करता था। युवक कुछ दिनों के लिए घर गया था और करीब छह दिन पहले ही हिमाचल लौटा था। मृतक युवक की पहचान 24 वर्षीय अजय कुमार पुत्र सूरज पाल अंबेहटा के मोहलला नयाबांस का रहने वाला था।
कोटखाई में कारपेंटर का करता था काम
वर्तमान में यह युवक शिमला जिला के कोटखाई तहसील के गांव रिगुम्मा में अपने भाई ब्रजपाल के साथ रहता था। अजय का भाई ब्रजपाल यहां कारपेंटर का काम करता था, अजय भी अपने भाई के साथ ही काम करता था। पुलिस को दी जानकारी में अजय के भाई नीरज कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात को उसने अजय से मोबाइल पर बात की थी।
यह भी पढ़ें: हिमाचल पुलिस ने पकड़ी 5 करोड़ की चरस: वजन इतना कि पुलिस भी हैरान
अंतिम बार भाई से की थी फोन पर बात
नीरज ने बताया कि मोबाइल पर बात करते समय लग रहा था कि अजय किसी परेशानी में है। थोड़ी देर बात होने के बाद फोन कट गया। उसके बाद उसने फोन नहीं उठाया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: खाई में गिरी स्कॉर्पियो, छिन गया मां-बाप का इकलौता सहारा
आज यानी शनिवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे नीरज ने जब दोबारा फोन किया तो फोन किसी अनजान व्यक्ति ने उठाया। उस व्यक्ति ने बताया कि यह फोन लावारिस हालत में पड़ा हुआ मिला है।
युवक की मौत के कारणों का नहीं हुआ खुलासा
जब उसने दूसरे भाई ब्रजपाल से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि अजय एक खाई में पड़ा हुआ मिला है। जिसे डॉक्टर के पास ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: अंधड़ से रसोईघर पर गिरा पेड़, पिता की गई जान, बेटा घायल
वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं आगामी जांच शुरू कर दी है। मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लगेगा।