Tuesday, October 8, 2024
spot_img
Homeअपराधहिमाचल: Govt Job का लालच पड़ा भारी, शातिर ने दो भाईयों से...

हिमाचल: Govt Job का लालच पड़ा भारी, शातिर ने दो भाईयों से ठगे लाखों रुपए

शिमला। हिमाचल में बेरोजगारों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। बेरोजगार युवा सरकारी नौकरी पाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। ऐसे में कई शातिर लोग इन बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी का लालच देकर उनसे धोखाधड़ी भी कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हिमाचल की राजधानी शिमला से सामने आया है। यहां एक 22 साल के युवक ने दो भाईयों को सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों रुपए ठग लिए हैं।

22 वर्षीय युवक ने ठगे 8.63 लाख

दरअसल इस 22 वर्षीय युवक ने ऊंची पहुंच का हवाला देते हुए दोनों भाईयों को वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड की नौकरी दिलवाने का झांसा दिया। यही नहीं शातिर ने इन दोनों को जाली नियुक्ति पत्र भी दे दिए और बदले में उनसे 8ण्63 लाख रुपए ऐंठ लिए। लेकिन पैसे देने के बाद भी दोनों भाईयों को नौकरी नहीं मिली। मामले में पुलिस ने किन्नौर के 22 वर्षीय दिलीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

2 भाईयों को नौकरी लगवाने का दिया झांसा

जानकारी के अनुसारए रोहड़ू उपमंडल के चिड़गांव के रहने वाले निशांत और रितिक न्यू शिमला में किराये के कमरे में रहते थे। दोनों यहां सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रहे थे। इसी साल मार्च महीने में निशांत की 22 वर्षीय दिलीप से मुलाकात हुई। दिलीप किन्नौर जिला का रहने वाला है।

बनवाए नौकरी के जाली दस्तावेज

दिलीप ने निशांत को बताया कि उसकी वन विभाग में अच्छी.खासी जान.पहचान है। उसने निशांत को फॉरेस्ट गार्ड के पद पर नौकरी लगवाने का झांसा दिया। निशांत भी उसकी बातों में आ गया।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: कुसुम ने पति के बाद खोया इकलौता बेटा, 24 वर्षीय युवक को कार ने उड़ाया

दिलीप ने निशांत का जाली एनसीसी कैडेट्स का प्रमाण पत्र और जाली नियुक्ति पत्र बनवाया और 15 मई को ज्वाइनिंग करने के लिए कहा। नौकरी लगवाने के बहाने दिलीप ने निशांत से करीब 8 लाख 63 हजार रुपए ऐंठ लिए।

ऐसे हुआ फ्राड का शक

निशांत को फ्राड का शक तब हुआ जब नौकरी के नियुक्ति पत्र फर्जी निकले। इसके बाद उन्होंने तुरंत पूरी बात अपने पिता उत्तम चंद को बताई। जिन्होंने फिर न्यू शिमला पुलिस स्टेशन में दिलीप के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।

यह भी पढ़ें: हिमाचल बना बिहार: दलित युवक पर किया पेशाब, इतना पीटा कि अस्पताल में भर्ती

कई अन्य युवकों को भी बनाया शिकार

वहींए मामले पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ थ्प्त् दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस ने आरोपी को शिमला से गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि आरोपी दिलीप कुमार शिलादेश गांव के कुछ अन्य युवकों से लाखों रुपए की ठगी कर चुका है।

यह भी पढ़ें : गेस्ट हाउस में रह रही थी 22 वर्षीय युवती, युवक ने पहले की दोस्ती फिर…

खंगाले जा रहे बैंक दस्तावेज

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी को बीते कल कोर्ट में पेश करके 20 मई तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी से नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। साथ ही बैंक दस्तावेजों को भी खंगाला जा रहा है।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments