शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला में एक व्यक्ति की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। व्यक्ति का शव खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ा हुआ मिला है। व्यक्ति की हत्या (Murder) उसके साथ काम करने वाले शख्स ने मामूली सी कहासुनी होने के बाद तेजधार हथियार से कर दी। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मृतक और आरोपी एक साथ काम करते थे और दोनों दोस्त बताए जा रहे हैं।
शिमला के रोहड़ू में व्यक्ति की हत्या
मिली जानकारी के अनुसार हत्या का यह मामला शिमला जिला के उपमंडल रोहड़ू से सामने आया है। मृतक व्यक्ति नेपाली मूल का है, जबकि उसकी हत्या करने वाला आरोपी भी नेपाली मूल का बताया जा रहा है। हत्या की इस वारदात को बीते रोज देर शाम को अंजाम दिया गया। पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए नाकाबंदी कर दी है।
तेजधार हथियार से हत्या कर आरोपी फरार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अस्तानी गांव में दिला राम नाम के व्यक्ति के बगीचे में कमल नाम का नेपाली व्यक्ति काम करता था। शनिवार देर शाम को कमल की उसके साथ काम करने वाले एक अन्य व्यक्ति से किसी बात को लेकर बहस हो गई थी। यह बहस बढ़ती बढ़ती झगड़े में बदल गई और आरोपी ने कमल पर तेज धारहथियार से वार कर दिया।
खून से लथपथ मिला व्यक्ति का शव
कमल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं आरोपी मौके से भाग गया। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने कमल और उसके साथी के बीच हुई बहसबाजी की आवाजें सुनी थी। जिसके चलते लोग मौके पर पहुंचे तो उन्हें कमल जमीन पर खून से लथपथ मिला। वहीं आरोपी मौके से फरार हो चुका था। मामले की सूचना लोगों ने शिमला पुलिस को दी।
पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए की नाकाबंदी
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं आरोपी की तलाश के लिए नाकाबंदी कर दी है। पुलिस ने मौके से साक्ष्य भी जुटाए हैं। मृतक और आरोपी एक साथ काम करते थे और दोनों दोस्त बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल का जवान इलाहाबाद में स्वर्ग सिधारा, पत्नी के हवाले छोड़ गया दो बेटियां
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि रोहड़ू में एक बगीचे में काम करने वाले नेपाली मूल के एक व्यक्ति की उसके साथी नेपाली व्यक्ति ने हत्या कर दी है और फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश की जा रही है।