शिमला। देवभूमि हिमाचल नशे का गढ़ बनती जा रही है। प्रदेश के युवा नशे के काले कारोबार के चुंगल में फंसते जा रहे हैं। प्रदेश पुलिस द्वारा आए दिन इस कारोबार में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है। ताजा मामले में हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से सामने आया है। जहां पुलिस टीम ने तीन युवकों को नशीली दवाओं के साथ गिरफ्तार किया है।
नशे की गोलियों की खेप हुई बरामद
तीनों युवकों नशीला दवाइयों की खेप कार में छुपा कर लेकर जा रहे थे। पुलिस को युवकों के पास से नशे की गोलियों की खेप बरामद हुई है। पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
कौन और कहां के रहने वाले हैं युवक
आरोपी युवकों की पहचान हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रविंद्र (45), विवेक शर्मा (31) और कोटखाई के राहुल (30) के रूप में हुई है। तीनों युवकों से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
पहले से भी दर्ज है केस, ऐसे हुए अरेस्ट
जानकारी के अनुसार, जिला शिमला के ढली पुलिस थाना के तहत पुलिस टीम गश्त पर थी। इस बीच पुलिस टीम ने चलौंठी के पास एक कार नंबर एचपी09सी-7174 को तलाशी के लिए रोका।
इस दौरान पुलिस को कार में से बिना रैपर की नाइट्रोजेपाम की 47 गोलियां बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस ने कार सवार तीनों युवकों को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त कर लिया।
मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ विरोचन नेगी ने बताया कि नशा पैडलरों के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार जारी है। पुलिस के शिकंजे से कोई भी नशा तस्कर बच नहीं पाएगा।
उन्होंने कहा कि तीनों युवकों से सख्ती से पूछताछ की जाएगी और पता लगाया जाएगा कि वो नशीली दवाइयों की खेप कहां से लेकर आए थे।