शिमला। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, यहां पर पंजाब सरकार में पूर्व मंत्री रहे अकाली दल के नेता सुच्चा सिंह लंगाह के बेटे और उसके चार दोस्तों को चिट्टे की खेप के साथ अरेस्ट किया गया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में एक युवती भी शामिल है, जो की हिमाचल स्थित किन्नौर की रहने वाली है। इन आरोपियों के पास से शिमला पुलिस ने कुल 42.89 ग्राम चिट्टे की बरामदगी की है।
सभी नशे में थे- साथ में रखा था तराजू
अब आप एक बार के लिए सोचेंगे कि बड़े नेता का बेटा है, तो बड़े नशे करता होगा। मगर यदि हम पूरे मामले पर गौर करेंगे तो सच्चाई यह नहीं मालूम पड़ती है। क्योंकि इन आरोपियों के पास से नशे की तौल करने वाला एक तराजू भी बरामद किया गया है, जिसके आधार पर यह माना जा रहा है कि ये आरोपी नशे की तस्करी भी किया करते थे। वहीं, जब इन्हें पकड़ा गया, उस वक्त भी ये सभी नशे की हालत में थे।
कैसे हुए अरेस्ट- आप भी जानें
सामने आई जानकारी के अनुसार शिमला पुलिस की SIT टीम को इस बारे में गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ लोग राजधानी में चिट्टा लेकर घूम रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने इन्हें पकड़ने के लिए जाल बिछाया और मंगलवार की देर शामको शिमला स्थित पुराने बस अड्डे के साथ लगते एक होटल में दबिश दे डाली। ये सभी आरोपी इसी होटल में ठहरे हुए थे। इसके बाद जब पुलिस ने इनके कमरे की छानबीन की तो फिर मौके से चिट्टे की खेप और नशा तोलने वाला तराजू बरामद हुआ।
यह भी पढ़ें : HPU में भगवा लहराने पर SFI ने काटा बवाल: उतरवा दिए झंडे
नशा इतना था कि नहीं दे पा रहे थे जवाब
वहीं, नशे की बरामदगी के बाद जब पुलिस ने आरोपियों से सवाल जवाब करना शुरू किया तो ये आरोपी नशे में इस कदर धुत्त थे कि वे सही से पुलिस के सवालों का जवाब तक नहीं दे पा रहे थे। बहरहाल पुलिस ने इस सभी पकड़कर इनके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। साथ ही इनके पास मौजूद थार गाड़ी को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
ये रही आरोपियों की पहचान, लड़की हिमाचल की..
- प्रकाश सिंह (37)निवासी गुरदासपुर
- अजय कुमार (27) निवासी पटियाला
- अवनी (19) निवासी किन्नौर
- शुभम कौशल (26) निवासी चंडीगढ़
- बलजिंद्र (22) निवासी मोहाली
दो बार के विधायक और मंत्री रह चुके हैं पिता
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी प्रकाश सिंह लंगाह ने बताया है कि वह दो बार विधायक व पंजाब के पूर्व मंत्री भी रह चुके सुच्चा सिंह लंगाह का बेटा है। आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब प्रकाश सिंह को अरेस्ट किया गया है। ख़बरों के अनुसार इससे पहले साल 2021 में भी उसे हेरोइन की खेप के साथ पकड़ा गया था। मगर उस वक्त उसके पिता ने यह कहकर अपने बेटे का बचाव कर लिया था कि उनके राजनीतिक विरोध उन्हें फंसाने के लिए इस तरह की साजिशें रच रहे हैं।