Sunday, September 15, 2024
spot_img
Homeअपराधहिमाचल: युवक के पास से मिला इतना सारा चिट्टा, कई लाख में...

हिमाचल: युवक के पास से मिला इतना सारा चिट्टा, कई लाख में है कीमत

शिमला। हिमाचल के युवाओं में नशे का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। प्रदेश की युवा पीढ़ी धीरे धीरे नशे के दलदल में धंसती जा रही है। प्रदेश में आए दिन नशे के सौदागर पकड़े जा रहे हैं, जिनके पास भारी मात्रा में नशा मिल रहा है। ऐसा ही एक मामला हिमाचल की राजधानी शिमला से सामने आया है। प्रदेश की यह राजधानी अब नशे की भी राजधानी बन रही है। यहां पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी चिट्टे की खेप पकड़ी है।

कुमारसैन पुलिस ने दिया घटना को अंजाम

मिली जानकारी के अनुसार शिमला जिला की कुमारसैन पुलिस ने एक युवक को 100 ग्राम से भी अधिक चिट्टे के साथ पकड़ा है। बताया जा रहा है कि कुमारसैन पुलिस ने लुहरी सैंज मार्ग पर नाका लगाया हुआ था।

यह भी पढ़ें : HRTC बस से कार चालक की हुई जोरदार टक्कर, नहीं बच पाई जान; पसरा मातम

इस दौरान हर आने जाने वाले वाहन की चेकिंग की जा रही थी। इसी बीच पुलिस ने चेकिंग के लिए एक गाड़ी को रोका। जिसमें एक युवक सवार था।

युवक की हरकतों पर पुलिस को हुआ संदेह

पुलिस को देख कर युवक अजीब हरकतें करने लगा। उसकी इन हरकतों को देख कर पुलिस को उस पर संदेह हुआ और पुलिस ने युवक और गाड़ी की तलाशी ली। तलाशी के दौरान जो युवक के पास मिला, उसे देख कर पुलिस ही नहीं बल्कि वहां मौजूद अन्य लोगों के भी होश उड़ गए। पुलिस को युवक के पास लगभग 111 ग्राम चिट्टा मिला।

यह भी पढ़ें:  जलती फसल को बचाने गया था बुजुर्ग, खुद चपेट में आया- पसरा मातम

कार में ले जा रहा था 111 ग्राम चिट्टा

आरोपी युवक की पहचान नीरज कुमार के रूप में हुई है। वह कुल्लू जिला के आनी तहसील के कंशान क्षेत्र का रहने वाला है। पुलिस ने नीरज कुमार को हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं उसके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: HRTC बस से कार चालक की हुई जोरदार टक्कर, नहीं बच पाई जान; पसरा मातम

पुलिस मामले की जांच में जुटी

मामले की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ रामपुर नरेश शर्मा ने कहा कि एसएचओ कुमारसैन किरण की टीम ने एक चिट्टा तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ आगामी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल: अपने ही ट्रैक्टर के नीचे दबा ड्राइवर, चिल्लाता रहा पर कोई ना आया

पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि आखिरकार युवक चिट्टे की इतनी बड़ी खेप कहां से लेकर आया और आगे इसे किसे सप्लाई करने जा रहा था।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments