शिमला। आज चैत्र नवरात्र का दूसरा दिन है-देश भर में मां दुर्गा के 9 रूपों की आराधना की जा रही है। मगर हमारी देवभूमि हिमाचल प्रदेश से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिससे जानने के बाद हर कोई शर्मसार हो जा रहा है। दरअसल, प्रदेश की राजधानी शिमला में एक मां ने अपने घर्म भाई पर उसकी 9 वर्षीय बेटी के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।
सदमे में है मासूम बच्ची
शिमला स्थित पुलिस था बालूगंज में शिकायत दर्ज करवाते ही बच्ची की मां ने बताया कि उनकी मासूम बिटिया लगातार रो रही है और सदमे में है। वहीं, बच्ची की मां द्वारा शिकायत दिए जाने पर पुलिस ने आरोपी शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। खबर लिखे जाने तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: चिट्टे के साथ अरेस्ट हुआ पूर्व मंत्री का बेटा, किन्नौर की युवती थी साथ..
पुलिस को भी कुछ नहीं बता पा रही बच्ची
पुलिस द्वारा मामले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया गया है कि बच्ची वारदात के बाद से काफी ज्यादा डरी हुई है। इस कारण से वह ना तो अपने परिजनों को कुछ बता पा रही है और ना ही पुलिस को। ऐसे में बच्ची का मेडिकल करवा दिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसकी तालाश शुरू कर दी है।
सरकारी नौकरी करता है आरोपी शख्स
इस घिनौनी वारदात को अंजाम देने वाला शख्स हिमाचल के ही के कांगड़ा जिले का रहने वाला है, जो कि शिमला में रहकर सरकारी नौकरी करता है। आरोपी बीते 24 मार्च को शिमला के कंडा क्षेत्र में इस वारदात को अंजाम दिया है। बहरहाल, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उसे पकड़ने का दावा कर रही है।