Sunday, September 8, 2024
spot_img
Homeअपराधहिमाचल: सवारी लेकर गया ड्राइवर टैक्सी को ही बेच आया, गाड़ी ढूंढ...

हिमाचल: सवारी लेकर गया ड्राइवर टैक्सी को ही बेच आया, गाड़ी ढूंढ रहा मालिक

शिमला। हिमाचल में आए दिन धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं। कई बार धोखा देने वाले करीबी ही होते हैं। कुछ इसी तरह का एक मामला राजधानी शिमला से सामने आया है। यहां आपरेटर ने रोजी रोटी कमाने के लिए अपनी टैक्सी एक युवक को चलाने के लिए दी थी। लेकिन उस युवक ने उसी टैक्सी को आपरेटर को बिना बताए बेच दिया। जिसकी शिकायत आपरेटर ने पुलिस थाना में दर्ज करवाई है।

शिमला के बालूगंज से सामने आया मामला

मिली जानकारी के अनुसार राजधानी शिमला के तहत आते बालूगंज पुलिस थाना में एक व्यक्ति ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। शख्स का आरोप है कि जिस व्यक्ति को उसने अपनी टैक्सी चलाने को दी थी, उसने उस टैक्सी को ही बेच दिया। पीड़ित की शिकायत पर बालूगंज पुलिस थाना की टीम ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।

सवारी लेकर गया था चालक

पुलिस को सौंपी शिकायत में शिमला के फागली के रहने वाले राकेश कुमार पुत्र प्रीतम सिंह ने बताया कि उसने अपनी टैक्सी अनूप शर्मा को चलाने को दी थी। अनूप शर्मा सवारी लेकर शिमला से चंडीगढ़ गया था।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: सरकारी कर्मी के घर से आ रही थी बदबू, खराब हाल में मिला शरीर

यहां से उसे मनाली जाना था। लेकिन अनूप ने उन्हें फोन पर बताया कि वह जम्मू कश्मीर की राइड पर जा रहा है। जिसके चलते अगले कुछ दिनों तक उनका अनूप से कोई संपर्क नहीं हुआ।

15 दिन बाद पता चला बेच दी है टैक्सी

इसी बीच करीब 15 दिन पहले जब राकेश ने अनूप को फोन किया तो फोन अनूप के पिता ने उठाया। उसके पिता ने बताया कि अनूप आईजीएमसी में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में पंजाब रोडवेज की बस से हो रही तस्करी: भारी खेप संग युवक धरा

राकेश आईजीएमसी पहुंचा और अनूप से मिलकर उसका हालचाल जानने के बाद गाड़ी के बारे में पूछा। अनूप ने बताया कि उसकी गाड़ी रवि ने सेक्टर दो में पार्क की है। गाड़ी की चाबी भी उसके पास है।

पुलिस कर रही मामले की जांच

राकेश के अनुसार जब उसने गाड़ी के बारे में रवि से पूछा तो रवि ने बताया कि उसकी गाड़ी आशीष मिश्रा के पास है। जब आशीष मिश्रा से पीड़ित ने संपर्क किया तो उसने बताया कि गाड़ी अनूप उसके पास छोड़ गया है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल: दलदल में बह गई थी गुच्छी ढूंढने गई महिला, तीन दिन बाद मिली देह

इसके बदले में वह पैसे ले गया है। यानि अनूप ने गाड़ी आशीष मिश्रा को बेच दी है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पेज पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments