शिमला। हिमाचल में बढ़ता क्राइम का ग्राफ बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों की याद दिलाता है। बिहार और यूपी में सबसे अधिक आपराधिक गतिविधियां होती हैं, लेकिन अब हिमाचल भी बिहार की ही तरह अपराध का गढ़ बनता जा रहा है। यहां व्यवस्था परिवर्तन का नारा देकर सत्ता में आई सुक्खू सरकार भी बढ़ते क्राइम के ग्राफ को रोकने में नाकाम साबित हो रही है। सुक्खू सरकार के कार्यकाल में अपराध दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। ऐसी ही एक शर्मनाक अपराधिक घटना हिमाचल की राजधानी शिमला से सामने आई है। यहां एक दलित युवक के साथ हैवानियत की गई है।
शिमला में युवक से हैवानियत
शिमला के ढली में आठ युवकों ने मिलकर एक दलित युवक की जमकर पिटाई की है। यही नहीं जब युवक अधमरा हो गया तो इन युवकों ने पीड़ित पर पेशाब किया और उसे मरा हुआ समझ कर रास्ते में फेंक कर चले गए। आरोपियों ने पीड़ित को जलाने का प्रयास भी किया था। पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
अधमरा कर रास्ते में फेंका
बतौर रिपोर्टए पीड़ित युवक की पहचान ढ़ली के पटगेहर निवासी संजय के रूप में हुई है। संजय के भाई ने बताया कि आरोपी आठ मई को उसके भाई संजय को कुछ युवक जबरन गाड़ी में बिठाकर ले गए। इन युवकों ने संजय के साथ मारपीट की। उसने बताया कि जब संजय की हालत अधमरी हो गई तो आरोपी युवकों ने उसपर पेशाब किया और उसे मरा हुआ समझ कर वहीं रास्ते में फेंक कर चले गए।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: जेल में गई महिला कैदी की जान, आखिर क्या हुआ था उसके साथ ?
जंगल में लकड़ी काटने से किया था इंकार
पीड़ित युवक के भाई ने बताया कि आरोपियों ने उसके भाई को जंगल में लकड़ी काटने के लिए कहा था, लेकिन उसके भाई ने जंगल में लकड़ी काटने से इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर आरोपियों ने उसके भाई के साथ इस तरह की हैवानियत की। मारपीट में उसके भाई के पैर और हाथों में फ्रैक्चर आए हैं।
यह भी पढ़ें : गेस्ट हाउस में रह रही थी 22 वर्षीय युवती, युवक ने पहले की दोस्ती फिर…
आईजीएमसी शिमला में चल रहा इलाज
पीड़ित के भाई के अनुसार संजय को गंभीर हालत में आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। जहां कई दिन तक उसका इलाज चला। आज यानी गुरुवार को उसके भाई संजय की हालत में सुधार होने पर आईजीएमसी अस्पताल से उसे छुट्टी दे दी गई है। वहीं पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल: कुसुम ने पति के बाद खोया इकलौता बेटा, 24 वर्षीय युवक को कार ने उड़ाया
5 आरोपी गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि घटना की सूचना मिलते ही शिमला पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई शुरू कर दी है। शिमला पुलिस ने अब तक 5 आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने अब एट्रोसिटी की धाराएं भी मामले में जोड़ी हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।