चौपाल (शिमला)। हिमाचल की राजधानी शिमला में एक परिवार ने अपना जवान बेटा खो दिया। बेटे की मौत से माता पिता को गहरा सदमा लगा है। माता पिता घर में बेटे के आने का इंतजार करते रहे, लेकिन बेटा खाई में गिर कर जिंदगी और मौत की बीच झूलता रहा और आखिरकार मदद ना मिलने से उसकी वहीं पर मौत हो गई। मामला राजधानी शिमला के चौपाल से सामने आया है।
शिमला के चौपाल में हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार उपमंडल चौपाल की ग्राम पंचायत गोरली मड़ावग के गांव केलवी में एक 23 साल के युवक की मौत हो गई। यह युवक शाम के समय अपने बागीचे की तरफ गया था, लेकिन फिर वापस नहीं लौटा। रात तक जब बेटा वापस नहीं आया तो परिजन उसकी तलाश के लिए निकले। लेकिन जब तक परिजनों को युवक के बारे में पता चला, उसकी मौत हो चुकी थी।
23 वर्षीय युवक की ढांक में गिरने से मौत
मृतक युवक की पहचान 23 वर्षीय सचिन पुत्र रतिराम गांव केलवी डाकघर मडा़वग चौपाल शिमला के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सचिन रात को बागीचे की तरफ गया था। जहां वह ढांक से गिर गया। परिजन सचिन का घर पर इंतजार करते रहे। जब वह वापस नहीं लौटा, तो परिजन उसकी तलाश में निकले, लेकिन रात होने के चलते उन्हंे सचिन कहीं नहीं मिला।
रात को गिरा युवक सुबह मिला
इस बीच सुबह एक बार फिर परिजन ग्रामीणों की मदद से युवक की तलाश के निकले। इस दौरान घर से 100 मीटर की दूरी पर लोगों को युवक ढांक में गिरा हुआ मिला। जब तक युवक को खाई से निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल चौपाल पहुंचायाए जहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। थाना प्रभारी चौपाल शिव कुमार ने लाश मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि चौपाल थाना में मामला दर्ज कर इस मामले जांच की जा रही है।