Sunday, September 8, 2024
spot_img
Homeअपराधहिमाचल में नीचता की हदें पार: 4 साल की बच्ची संग किया...

हिमाचल में नीचता की हदें पार: 4 साल की बच्ची संग किया गलत काम

शिमला। हिमाचल प्रदेश में महिलाओं, युवतियों और बच्चियों के खिलाफ होने वाली घिनौनी वारदातों की संख्या में बीते कुछ दिनों के दौरान बड़ा इजाफा देखने को मिला है। हाल ही में पालमपुर से सामने आए दराट मामले का रोष अभी तक पूरी तरह लोगों के मन से मिटा भी नहीं था कि अब सूबे की राजधानी शिमला से एक और बड़ा ही शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है।

किसने किया दुष्कर्म ? पता ही नहीं है

यहां पर चार वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला रिपोर्ट किया गया है। मगर इस मामले में सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात ये है कि अभी तक इस बात का पता नहीं लगाया जा सका है कि इस मासूम बच्ची के साथ इतनी घिनौनी वारदात को किस शख्स ने अंजाम दिया है। पुलिए ने बच्ची की मां द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर इस सम्बन्ध में मामला दर्ज कर लिया और आरोपी की तलाश करने में जुट गई है।

इस तरह से हुआ मामले का खुलासा

पीड़ित बच्ची की मां ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उनकी बेटी काफी ज्यादा असहज महसूस कर रही थी और उसके गुप्तांग में काफी ज्यादा दर्द हो रहा था। ऐसे में वह बच्ची को इलाज करवाने के लिए नजदीकी अस्पताल में ले गई। जहां मेडिकल परिक्षण के दौरान महिला को इस बात की जानकारी दी गई कि उनकी बच्ची के साथ किसी ने दुष्कर्म किया है। यह बात सुनने के बाद मानो महिला के पांव तले से जमीन खिसक गई।

आरोपी का पता लगाने में जुटी है पुलिस

इसके बाद महिला ने शिमला स्थित सदर थाने में पहुंचकर अज्ञात शख्स के खिलाफ उनकी बच्ची के साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने भी अनजान शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 व पोक्सो एक्ट के तहत केस फ़ाइल कर लिया है और छानबीन में जुट गई है। स्थानीय पुलिस द्वारा मामले की पुष्टि करते हुए बताया गया है कि नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाइ जा रही है। पीड़ित बच्ची नेपाली मूल की है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पेज पर वापस जाने के लिए यहां क्लिक करें

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments